Tuesday, December 17, 2024

बांदा जेल में बंद स्क्रैप माफिया रवि काना के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज

नोएडा। सामूहिक बलात्कार और गैंगस्टर एक्ट सहित विभिन्न मामलों में गिरफ्तार हुए कुख्यात स्क्रैप माफिया रवि काना के खिलाफ थाना नॉलेज पार्क के थाना प्रभारी ने थाना बीटा-दो में धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है। रवि काना के खिलाफ 3 दिन पूर्व भी थाना बिसरख में एक मुकदमा दर्ज हुआ था। वह मौजूदा समय में बांदा जेल में बंद है।

मुजफ्फरनगर में जीएसटी टीम पर हमले के मामले में आरोपी शाहनवाज राना व सद्दाम राना को मिली ज़मानत

 

जानकारी के अनुसार थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी विपिन कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि थाना बीटा-दो में दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे की वह विवेचना कर रहे हैं। विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि मुकदमे में नामित अभियुक्त रवि नागर उर्फ रवि काना उर्फ रविंद्र 1 जनवरी 2024 को नई दिल्ली इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट टर्मिनल -3 से थाई एयरवेज की फ्लाइट से बैंकॉक  (थाईलैंड) चला गया था, जो दिनांक 27 अप्रैल 2024 को वापस आया। भारत से बाहर विदेश में रहते हुए अभियुक्त रवि नागर द्वारा गैंगस्टर के मुकदमे में अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र 4 जनवरी वर्ष 2024 को जनपद गौतम बुद्ध न्यायालय में दाखिल की गई।

 

 

मुज़फ्फरनगर में सम्पत्ति विवाद में महिला की हत्या, जेठ से हाथापाई के दौरान चारा काटने की मशीन के पट्टे में आई

 

 

थाना प्रभारी ने आरोप लगाया है कि रवि काना ने अपने गैंग के सदस्यों के साथ एक आपराधिक षडयन्त्र रचकर अपना फर्जी हस्ताक्षर बनवाकर कूटरचित प्रपत्र तैयार कर  माननीय न्यायालय को धोखा देते हुए अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र दाखिल किया। थाना प्रभारी ने रवि नागर और उसके अज्ञात साथियों के विरुद्ध षडयंत्र रचकर अपने फर्जी हस्ताक्षर बनवाकर कूट रचित पत्र तैयार कर माननीय न्यायालय में अग्रिम जमानत हेतु प्रार्थना पत्र दाखिल करने के संबंध में अभियोग पंजीकृत कराया है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने धारा 419, 420, 467, 468, 471, और 120- बी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मालूम हो की 3 दिन पूर्व भी थाना बिसरख में एक उपनिरीक्षक ने रवि काना के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय