Wednesday, December 18, 2024

अनुपम खेर ने बताया, क्या है जिंदगी का सबसे बड़ा ‘सबक’

मुंबई। फिल्म इंडस्ट्री के मंझे अभिनेता अपने प्रशंसकों के साथ सोशल मीडिया पर अक्सर बेहतरीन पोस्ट साझा करते रहते हैं। खेर ने एक पोस्ट के माध्यम से बताया कि जिंदगी का सबसे बड़ा सबक क्या होता है और जिंदगी को आसान कैसे बनाया जा सकता है। सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा कर कैप्शन में लिखा, “सत्य।” वहीं, वीडियो में अनुपम खेर की एक तस्वीर के साथ टेक्स्ट में लिखा नजर आया, “ मेरे जीवन का सबसे बड़ा सबक यह है कि हममें दूसरों की गलतियों को माफ करने के गुण होने चाहिए।

 

मुज़फ्फरनगर में तीर्थ यात्रियों की बस पलटी, महिलाओं समेत आधा दर्जन घायल

हम अपनी जिंदगी में इसी से ठीक हो सकते हैं।“ फिल्म इंडस्ट्री के मुखर अभिनेता अनुपम खेर फिल्म की शूटिंग, परिवार के कार्यक्रम से संबंधित पोस्ट के साथ ही वैचारिक पोस्ट भी साझा करते रहते हैं। अभिनेता ने हाल ही में सकारात्मकता से संबंधित एक पोस्ट में बताया था, जिंदगी में कभी हार नहीं माननी चाहिए। उन्होंने कैप्शन में लिखा था, “आशा एक जागता सपना है! कभी हार मत मानो” इससे पहले अनुपम खेर ने  ‘विजय 69’ के निर्माण के दौरान आई मुश्किलों और शूटिंग के दौरान लगी चोट के बारे में बताया था। खेर ने बताया था कि उन्हें कंधे पर गंभीर चोट लगी थी, लेकिन इससे वे परेशान नहीं हुए और असहनीय दर्द के बावजूद उन्होंने काम करना जारी रखा था।

 

संभल में मिला और एक बंद मंदिर, राधा कृष्ण का मंदिर खुलवाने की कोशिश कर रहा प्रशासन

 

उन्होंने बताया था, “मुझे शूटिंग के दौरान गंभीर चोट आई थी, मेरा कंधा टूट गया था और मुझे काफी दर्द हो रहा था। इसके बावजूद मैंने काम को रोका नहीं और शूटिंग जारी रखी। मुझे लगता है कि जब आप ड्रामा स्कूल के होते हैं, तो वहां कि ट्रेनिंग आपको यही सिखाती है कि शो किसी भी वजह से रुकना नहीं चाहिए और हमेशा चलते रहना चाहिए।” अभिनेता ने बताया था, “ मैंने ये सब बहुत कम उम्र में सीखा था, क्योंकि मैं एक साधारण परिवार से आता हूं, जहां चोट लगने पर भी रोज का काम बंद नहीं किया जाता। मैंने अपने पिता को देखा है, वह जब तक बिस्तर पर नहीं पड़े, हर दिन ऑफिस जाते थे और मां हर मौसम में हर परिस्थिति में अपना रोज का काम करती थी। ये चीजें हमें जिंदगी में काफी कुछ सिखाती हैं।“

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय