गाजियाबाद। गर्भवती महिलाओं के इलाज और जांच के लिए प्रत्येक बृहस्पतिवार को प्रसव पूर्व देखभाल (एएनसी क्लीनिक) का आयोजन होगा। उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक गर्भवती की जांच और इलाज होगा।
इसमें एएनएम स्वास्थ्य उपकेंद्र पर जांच व टीकाकरण करेंगी। जबकि आयुष्मान आरोग्य मंदिर में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) के सहयोग से एएनसी क्लीनिक आयोजित होगा। डॉ. रविंद्र ने बताया कि पहले यह अलग-अलग दिन होता था। आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा गर्भवती महिलाओं को एएनसी जांच की जानकारी दी जाएगी।