गाजियाबाद। मोदीनगर के निवाड़ी थाना क्षेत्र में गंगनहर पटरी पर मुरादनगर पुलिस चाैकी से 400 मीटर दूर झाड़ियों में लाल सूटकेस में करीब छह वर्षीय बच्चे का शव मिला। बच्चे के बांए हाथ पर प्लास्टर लगा हुआ है। बच्चे की शिनाख्त नहीं हो सकी है। आशंका जताई गई है कि बच्चे की किसी अन्य स्थान पर हत्या कर शव फेंका गया है।
संभल में मिला और एक बंद मंदिर, राधा कृष्ण का मंदिर खुलवाने की कोशिश कर रहा प्रशासन
एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे बच्चे का शव पड़ा होने की सूचना मिली। जानकारी के बाद निवाड़ी थानाध्यक्ष गजेंद्र भाटी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और सूटकेस की चेन खोलकर बच्चे का शव बरामद किया। डीसीपी ग्रामीण जोन सुरेंद्रनाथ तिवारी भी मौके पर पहुंच गए। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए। बच्चे ने लाल रंग की जर्सी और काला लोअर पहना हुआ था। बच्चे के बांए हाथ पर नीले रंग का प्लास्टर लगा हुआ था।
पुलिस ने राहगीराें और आसपास लोगों से बच्चे की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने आशंका जताई कि बच्चे की कहीं और हत्या कर शव यहां फेंक दिया गया है। आशंका है कि सूटकेस गंगनहर में फेंकते समय झाड़ियों में अटक गया होगा। पुलिस के अनुसार शव ज्यादा पुराना नहीं है। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि बच्चे की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।