Thursday, December 19, 2024

गाजियाबाद में किसान दिवस में जिलाधिकारी ने सुनीं किसानों की समस्याएं, समस्या का प्रमुखता से निराकरण के निर्देश

गाजियाबाद। किसान दिवस पर किसानों की शिकायतें सुनते हुए जिलाधिकारी गाजियाबाद ने कहा कि किसानों की प्राप्त शिकायतों का आगामी किसान दिवस से पूर्ण निराकरण करना सुनिश्चित होना चाहिए। उन्होंने पात्र लाभार्थियों को पीएम सूर्य घर योजना का लाभ लेने के लिए कहा।

 

 

मुज़फ्फरनगर में किसान दिवस में हुआ हंगामा, बोले किसान- अफसर समस्या सुनते है, हल नहीं करते !

विकास भवन दुर्गावती देवी सभागार में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें गत माह में आयोजित किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों के निराकरण के सम्बन्ध में कृषक को अवगत कराया गया तथा नयी शिकायतें कृषकों से प्राप्त कर सम्बन्धित अधिकारियों को प्रेषित की गयी। कृषकों द्वारा गन्ना मूल्य के भुगतान, नहरों की सील्ट सफाई, सड़क मरम्मत, पशुओं से सम्बन्धित एवं बिजली विभाग की समस्यायें रखी गयी।

 

मुजफ्फरनगर के लद्धावाला में भी मिला शिवमंदिर, नहीं होती अब पूजा,मुस्लिम करते है सफ़ाई

 

जिलाधिकारी द्वारा पीएम सूर्य घर योजना के सम्बन्ध में किसानों को लाभ लेने के विषय में अवगत कराया गया। माईनर की सफाई के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जिन-जिन स्थलों की सफाई के सम्बन्ध में किसानों द्वारा शिकायत की गयी है। उसका सत्यापन एसडीएम से करा लिया जाये और त्वरित निराकरण किया जाएं। कान्हा गौशाला की साफ-सफाई के लिये मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया एवं ऐसे गौवंश जो गर्भधारण योग्य हो उनका चिन्हांकन कर लिया जाये। ग्राम पंचायत रहीसपुर में सड़कों की गुणवत्ता 10 दिन के अन्दर जांच कर अधिशासी

 

किसानों के लिए हमारे दरवाजे हमेशा खुले हैं, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- दल्लेवाल के साथ कुछ हुआ तो सरकार जिम्मेदार

अभियन्ता, पी०डब्ल्यू०डी० द्वारा आख्या उपलब्ध करा दी जाए। किसान दिवस में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे। इसी के साथ किसानों द्वारा अपनी अन्य मांगों को लेकर जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन प्रेषित किया गया।

 

 

 

बैठक में डीडी कृषि रामजतन मिश्र सहित विद्युत विभाग, पीडब्लूडी, मण्डी समिति सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी/प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय