Saturday, December 21, 2024

उद्योग से जुडे कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर करें :- डीएम मनीष बंसल

सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में जिला उद्योग बंधु की बैठक आयोजित की गई। जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक के दौरान जिलाधिकारी मनीष बंसल ने निर्देश दिए कि निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित प्रकरणों में आवेदक की कमी होने पर उससे समन्वय स्थापित कर प्रकरण निस्तारित किया जाए। निर्धारित समयसीमा में उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

कैंसर रोगियों के लिए अच्छी खबर, एम्स ने तैयार की थेरेपी, एडवांस स्टेज में भी मरीजों को मिलेगा सटीक इलाज !

पिलखनी इंडस्ट्रियल एरिया में नाला निर्माण हेतु 25 दिसंबर तक डीपीआर तैयार कर मुख्यालय भेजना सुनिश्चित किया जाए। हौजरी मैन्यू0 एसोसिएशन द्वारा जनता रोड की औद्योगिक इकाइयों को लिंक रोड स्थित 66 केवीए विद्युत फीडर से 01 माह में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने  के निर्देश दिए।

मुज़फ्फरनगर में ट्रैक्टर-ट्रॉली को बचाने में संतुलन बिगड़ने से खाई में गिरी टूरिस्ट बस, कई यात्री घायल

सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि उद्योगबंधुओं से जुडे कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर करें। अनावश्यक रूप से किसी उद्योग का उत्पीड़न न हो। औद्योगिक क्षेत्र पिलखनी में बन्द पडी इकाईयों के संबंध में एसडीएम सदर को एक सप्ताह में विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पर एस पी सिटी अभिमन्यु मांगलिक, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी, डीसी डीआईसी वीके कौशल, आईआईए से अनूप खन्ना, लघु उद्योग भारती से अनुपम गुप्ता, व सीएसआई से अध्यक्ष रविन्द्र मिगलानी, मनजीत अरोडा, अध्यक्ष-हौजरी एसोसिएशन एवं संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय