Friday, November 22, 2024

कार्य में लापरवाही पर फंसे बीईओ-शिक्षक, वेतन रोका, नोटिस जारी

प्रयागराज। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों तथा जिला समन्वयक की साप्ताहिक समीक्षा निपुण भारत मॉनिटरिंग सेंटर से प्राप्त डाटा के आधार पर रविवार को एसएसए में की गई। इस दौरान कार्यों में लापरवाही पर कई खण्ड शिक्षाधिकारियो (बीईओ) और एआरपी को नोटिस जारी की गयी और सहायक अध्यापक एवं प्रधानाचार्यो का जुलाई माह का वेतन रोक दिया गया।

बीएसए ने बैठक में क्लास मैपिंग डीसीएफ की प्रगति संतोषजनक न होने पर बीईओ नगर क्षेत्र, मऊआइमा, कोरांव शंकरगढ़, करछना को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने यू डायस पोर्टल पर शून्य नामांकन वाले सर्वाधिक विद्यालयों वाले कौड़िहार, धनुपुर, उरुवा तथा नगर क्षेत्र के बीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। उन्होंने भारत मिशन कार्यक्रम के तहत धनुपुर ब्लाक में निपुण लक्ष्य ऐप के माध्यम से जनपद में न्यूनतम आंकलन किए जाने के कारण इस सम्बंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

परफारमेंस इंडिकेटर्स के तहत एवरेज रेटिंग बेसिस प्रभावी संवाद के तहत माह जुलाई 2023 की स्थिति शून्य प्रदर्शित होने के सम्बंध में सभी बीईओ से स्पष्टीकरण दो दिनों के अंदर मांगा है। बीएसए ने धनुपुर में पूरे जनपद में न्यूनतम 62 प्रतिशत विद्यालयों का भ्रमण मेंटर्स द्वारा किए जाने के दृष्टिगत कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जुलाई 2023 में निरीक्षण की स्थिति मात्र नौ फीसदी पाए जाने के कारण बीईओ को दो दिवस में इस सम्बंध में स्पष्टीकरण देने के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने यू डायस पोर्टल पर स्टूडेंट प्रोफाइल, छात्र नामांकन, टीचर प्रोफाइल इत्यादि की फीडिंग पूरी न कराने के कारण बीईओ धनुपुर, सैदाबाद, करछना कौंधियारा, बहरिया, प्रतापपुर, कौड़िहार और नगर क्षेत्र को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

प्रवीण कुमार तिवारी ने ऑपरेशन कायाकल्प के तहत जिले के सभी ब्लाकों के समस्त विद्यालयों को 19 पैरामीटर पर संतृप्त कराने के सम्बंध में संतोषजनक न पाने पर बीईओ जसरा, उरुवा, धनुपुर, मेजा, कौंधियारा, शंकरगढ़ तथा मांडा को कारण बताओ नोटिस जारी किया। स्कूल चलो अभियान के तहत नामांकन में लापरवाही बरतने वाले 82 विद्यालयों, जहां नवीन नामांकन (0-5) है, के प्रधानाध्यापक, इंचार्ज प्रधानाध्यापक तथा समस्त सहायक अध्यापकों, शिक्षा मित्रों एवं अनुदेशकों का माह जुलाई 2023 का वेतन-मानदेय अग्रिम आदेशों तक अवरुद्ध कर दिया और 6-10 तक नवीन नामांकन वाले 210 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, इंचार्ज प्रधानाध्यापक तथा समस्त सहायक अध्यापकों, शिक्षा मित्रों एवं अनुदेशकों से 25 जुलाई की सायं 5 बजे तक खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के लिए कहा है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर वेतन रोक दिया जायेगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय