गाजियाबाद। विजयनगर थानाक्षेत्र के प्रताप विहार में एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। बजाया गया है कि मृतक बेरोजगार था और तनाव में चल रहा था। उधर, मुरादनगर में भी एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विजयनगर थानाक्षेत्र के सेक्टर 12 प्रताप विहार निवासी नवीन ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड गई। परिजनों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मृतक अपनी पत्नी नीलम और चार बच्चों के साथ रहता था। 12 साल पूर्व उसकी नीलम से शादी हुई थी। फिलहाल वह बेरोजगार था।
बेरोजगार होने के कारण वह आथिक तंगी और तनाव के दौर से गुजर रहा था। इसके चलते उसे आत्महत्या की है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। उधर मुरादनगर में बिलाल मस्जिद के पीछे 26 वर्षीय फारूख ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। बताया गया है कि आत्महत्या के पीछे पारिवारिक कलह सामने आ रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।