प्रतापगढ़। यूपी के प्रतापगढ़ जिले के कोतवाली देहात में भदोही गांव में एक ही परिवार के चार लोगों के शव फांसी के फंदे पर झूलते मिले। इसमें एक मां का शव है और उसके बाकी तीन बच्चे जुड़वा बताए जा रहे हैं। कमरे से जो तस्वीर सामने आई है उसमें मां समेत तीन बच्चों के शव कमरे में फंदे से झूलते हुआ मिले।
अरिहंत प्रकाशन के मेरठ-नोएडा समेत दर्जनों ठिकानों पर छापेमारी, अरबों की सम्पत्ति मिलने के आसार !
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। स्थानीय लोगों की मानें तो घरेलू कलह के कारण महिला ने अपने तीन जुड़वा बच्चों के साथ फांसी लगाई। परिवार में चार लोगों की एक साथ मौत के बाद जिले में हड़कंप मच गया। पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। घटना के बाद से महिला के पति का कोई अता-पता नहीं है। जानकारी के अनुसार, मृतक महिला का पति संदीप कुमार गौतम मजदूरी करता है।
जेवर के किसानों का मुआवजा 1200 रुपये वर्ग मीटर बढ़ा,योगी बोले- अंधकार में डूबा जेवर अब चमकने को तैयार
गांव वालों की मानें तो संदीप नशे का आदी था। शुक्रवार रात भी नशे की हालत में उसने अपनी पत्नी से झगड़ा किया था। इसके बाद रात में परिवार में लोग सो गए। शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक जब महिला के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो आसपास के लोगों को शक हुआ। कमरा नहीं खुलने की सूचना के बाद गांववालों ने जब दरवाजा तोड़ा तो हैरान रह गए। कमरे के अंदर वह अपने चारों बच्चे के साथ फंदे से लटकी मिली। घटना की जांच करने पहुंची पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया से यह गृह कलह में खुदकुशी का मामला लग रहा है।