Monday, December 23, 2024

दिल्ली में महिला सम्मान और संजीवनी योजना का रजिस्ट्रेशन सोमवार से शुरू

नई दिल्ली। सोमवार से दिल्ली में महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाएगा। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मौजूदा मुख्यमंत्री आतिशी इस योजना का रजिस्ट्रेशन प्रारंभ करेंगे। महिला सम्मान योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं को 2100 रुपए देने का वादा किया गया है। वहीं संजीवनी योजना के तहत 60 साल से ऊपर के व्यक्तियों का निशुल्क इलाज किया जाएगा।

 

 

चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरुप ने किया निर्माण कार्य का निरीक्षण, सड़क खुदवाकर देखी निर्माण की गुणवत्ता

 

केजरीवाल का कहना है कि महिला सम्मान योजना का लाभ करीब 35 से 40 लाख महिलाओं को मिल सकता है। वहीं करीब 10 से 15 लाख बुजुर्गों को स्वास्थ्य योजना का लाभ मिलेगा। दिल्ली की महिलाओं को दिल्ली सरकार ने 2100 रुपए प्रति माह देने का वादा किया है। सोमवार से इसके लिए पंजीकरण शुरू किया जाएगा। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुताबिक इसके लिए महिलाओं को कहीं जाकर रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करने के लिए अलग-अलग टीमें महिलाओं के घर जांएगी। इस योजना के लिए महिलाओं को कहीं लाइन लगाने की जरूरत नहीं है।

 

 

मुज़फ्फरनगर में एसओजी के सिपाही ने अंजाने में पीट दिया भाकियू नेता का भाई, किसानों ने थाने में दे दिया धरना

 

केजरीवाल का कहना है कि आपको अपना समय खराब करने की आवश्यकता नहीं है, हम आपके घर आएंगे। सोमवार 23 दिसंबर से आम आदमी पार्टी की अलग-अलग टीमें दिल्ली के घर-घर जाएंगी और प्रत्येक घर में जितनी भी महिलाएं हैं उन सभी महिलाओं का रजिस्ट्रेशन करके एक कार्ड दिया जाएगा। इस कार्ड को संभाल कर रखना होगा। केजरीवाल का कहना है कि महिलाओं की सहूलियत के लिए हम घर-घर इस प्रकार की टीमें भेज रहे हैं। आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने रविवार को संजीवनी योजना का भी जिक्र किया।

 

 

मुजफ्फरनगर में लक्ष्मी नारायण मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जे का प्रयास,अफसर बोले- कोर्ट का है स्टे !

 

इस योजना के तहत 60 साल की आयु से अधिक सभी व्यक्तियों का निशुल्क उपचार किया जाएगा। अरविंद केजरीवाल का कहना है कि सरकारी और प्राइवेट दोनों ही अस्पतालों में ऐसे बुजुर्गों के इलाज का खर्च दिल्ली सरकार वहन करेगी। केजरीवाल का कहना है कि मिडिल क्लास के लिए आज तक किसी ने कुछ नहीं किया। मिडिल क्लास का कोई ध्यान रखने वाला नहीं है। कितने ऐसे लोग हैं जो पूरी जिंदगी मेहनत करते हैं और इनकम टैक्स व जीएसटी देते हैं। देश के विकास और उन्नति में पूरी जिंदगी सहयोग करते हैं। केजरीवाल का कहना है कि मिडिल क्लास के कई लोग जब रिटायर्ड हो जाते हैं तो अच्छे-अच्छे परिवारों में मैंने देखा है कि कई बार उनकी औलाद उनका ख्याल नहीं रखती है। सबसे बड़ी चिंता बुढ़ापे में यही होती है कि बीमार होने पर इलाज कौन कराएगा।

 

 

 

 

केजरीवाल ने कहा कि ऐसे सभी लोगों से मैं कहना चाहता हूं कि उन्हें चिंता करने की कोई कोई जरूरत नहीं है। इस योजना का भी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस योजना का रजिस्ट्रेशन भी सोमवार 23 दिसंबर से प्रारंभ हो जाएगा। केजरीवाल का कहना है कि आम आदमी पार्टी की जो टीमें घर-घर जाएंगी। वे संजीवनी और महिला सम्मान योजना, दोनों योजनाओं का पंजीकरण करेंगी। केजरीवाल ने कहा कि योजनाओं का लाभ उठाने के लिए दिल्ली का मतदाता होना आवश्यक है।

 

 

 

 

 

उन्होंने कहा कि जब यह टीम आपके घर आएगी तो आप अपना वोटर कार्ड तैयार रखें। साथ ही ऑनलाइन चेक करते रहे कि कहीं आपका वोट कटवा तो नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि ये लोग बड़े स्तर पर वोटर लिस्ट से लोगों का नाम कटवा रहे हैं, इसलिए आप सतर्क रहें। यदि आपका नाम मतदाता सूची से कटवा दिया गया है तो हमें इसकी सूचना दें, ताकि हम आपका नाम दोबारा से मतदाता सूची में जुड़वा सकें।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय