Monday, December 23, 2024

नोएडा के 18 केंद्रों पर हो रही है पीसीएस प्री परीक्षा, डीएम ने परीक्षा केन्द्रों का लिया जायजा

नोएडा। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस-2024) प्रारंभिक परीक्षा आज प्रथम पाली में सकुशल संपन्न हुई। परीक्षा के लिए जनपद गौतमबुद्व नगर के नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में 18 केंद्र बनाए गए हैं। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक हुई। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचकर परीक्षा का जायजा लिया।

 

मुज़फ्फरनगर में एसओजी के सिपाही ने अंजाने में पीट दिया भाकियू नेता का भाई, किसानों ने थाने में दे दिया धरना

 

 

 

 

 

डीएम ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नोएडा पहुंचकर सीसीटीवी कंट्रोल रूम, सुरक्षा व्यवस्था एवं मूलभूत सुविधाओं को परखा जोकि मानकों के अनुरूप सही पाई गई। इस दौरान डीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की मंशा अनुरूप जनपद के सभी 18 परीक्षा केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुचिता के साथ शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा आयोजित हो रही है।

 

 

 

 

चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरुप ने किया निर्माण कार्य का निरीक्षण, सड़क खुदवाकर देखी निर्माण की गुणवत्ता

 

 

दूसरी पाली की परीक्षा 2.30 से 4.30 बजे तक होगी। राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस-2024) की प्रारंभिक परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं नकल विहीन ढंग से सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी परीक्षा केन्दों पर सेक्टर एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। परीक्षा केंद्र के एंट्री गेट पर एंट्री कराते समय परीक्षार्थियों को गहन जांच के बाद ही परीक्षा केंद्र के अंदर जाने दिया गया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय