गाजियाबाद। मोदीनगर के कादराबाद क्षेत्र में दो दिन पूर्व नेग और बधाई मांगने को लेकर किन्नरों के दो पक्षों में हुए विवाद के बाद गोविंदपुरी पुलिस चौकी और पिंक बूथ पर हंगामा करने के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के नौ नामजद किन्नरों सहित कई अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।
भारतीय किसान यूनियन ने सिवाया टोल कराया फ्री, टोलों को अवैध वसूली पर जताया ऐतराज
प्रशिक्षु उपनिरीक्षक अनुज कुमार की ओर से दी गई तहरीर के अनुसार बीते शुक्रवार को कादराबाद क्षेत्र में नेग और बधाई मांगने को लेकर किन्नरों के दो पक्षों में झगड़ा हो गया था। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर एक पक्ष से नगमा गुरू सोनिया, शाहरूख उर्फ उस्मान, सोनू उर्फ सलमान व उसके अज्ञात साथी और दूसरे पक्ष से छोटी, नगमा, बिपाशा, नैना, रानी, सीमा व उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी नैना को गिरफ्तार कर लिया गया है। नामजद किन्नरों की तलाश की जा रही है।