मेरठ। आज आयुक्त सेल्वा कुमारी जे0, जिलाधिकारी दीपक मीणा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण की उपस्थिति में तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज, एमडीए व पुलिस से संबंधित प्रकरण तथा चकरोड व भूमि से अवैध कब्जा हटाने, भूमि की पैमाईश कराने इत्यादि प्रकरणो पर 51 शिकायती/प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमें से 05 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया तथा शेष के समय सीमा के अन्तर्गत निस्तारण के आदेश संबंधित अधिकारियों को दिये गये। आयुक्त ने कहा कि फरियादी की संतुष्टि हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता पर संज्ञान लेते हुये निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, उप जिलाधिकारी सदर कंडारकर कमल किशोर देशभूषण, एसीएम महेश दीक्षित सहित अन्य समस्त संबंधित अधिकारी व आमजन उपस्थित रहे।