Tuesday, December 24, 2024

लखनऊ में पुलिस और बैंक में चोरी करने वाले बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश घायल, दो फरार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ चिनहट इलाके में बैंक में चोरी करने वाले बदमाशों से हुई। गोली लगने से बदमाश अरविन्द कुमार घायल हो गया है। जानकारी के अनुसार गोली बदमाश के पैर में लगी है। इसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां वह अभी उपचाराधीन है। बदमाश अरविन्द बिहार के मुंगेर जिले का रहने वाला है। वहीं, मौके से दो बदमाश फरार हो गए। इसके अलावा पुलिस ने मौके से एक 315 बोर का कट्टा भी बरामद किया है।

 

मुज़फ्फरनगर में साले ने साथियों से करा दी जीजा की पिटाई,ससुराल वालों से चल रहा है झगड़ा

 

पुलिस ने एक सफेद रंग की कार बिना नंबर की बरामद की है। बता दें कि चिनहट के मटियारी चौराहे पर रविवार को इंडियन ओवरसीज बैंक में बड़ी चोरी हुई थी। इससे पहले, 21 दिसंबर को नोएडा के थाना फेस-2 में पुलिस और एक बदमाश के बीच 21 दिसंबर की सुबह-सुबह मुठभेड़ हुई थी। पकड़े गए बदमाश की पहचान ब्लिंकिट ऐप का सामान डिलीवरी करने वाले डिलीवरी बॉय के रूप में हुई थी।

 

 

यूपीपीएससी पीसीएस 2024: मुजफ्फरनगर में शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए कड़े प्रबंध,पुलिस-प्रशासन अलर्ट

 

यह बदमाश दिन में डिलीवरी बॉय बन कर सामान की डिलीवरी करता था और रात में लूट और चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देता था। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया था कि 21 दिसंबर को थाना फेस-2 नोएडा पुलिस याकूबपुर रेड लाइट पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहन की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बिना नंबर की बाइक पर सवार व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया तो वह नहीं रुका और तेज गति से भागने लगा।

 

मुज़फ्फरनगर में दबंग युवक ने अवैध हथियार के साथ फोटो भेजकर युवक को दी धमकी

 

पुलिस ने जब बाइक सवार व्यक्ति का पीछा किया तो बाइक सवार सेक्टर-83 मेट्रो स्टेशन की तरफ वाली रोड की तरफ भागने लगा। उसके बाद आगे चलकर गंदे नाले की सर्विस रोड पर दोनो तरफ से अपने आप को घिरता देख वह बाइक छोड़कर भागा और उसने पुलिस टीम पर फायर भी कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने भी फायर किया तो पैर में गोली लगने के कारण बदमाश घायल हो गया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय