Thursday, December 26, 2024

लोगों की जिंदगी में बेहतर बदलाव लाना केजरीवाल का मकसद – मनीष सिसोदिया

नई दिल्ली। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली की सियासत गर्म है। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता मनीष सिसोदिया कहा कि लोगों की जिंदगी में बेहतर बदलाव लाना ही अरविंद केजरीवाल की राजनीति का मकसद है। आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर मनीष सिसोदिया ने कहा, लोगों में बहुत उत्साह है। लोगों की जिंदगी में बदलाव लाना अरविंद केजरीवाल की राजनीति और सरकार में आने का मकसद है।

 

 

मुज़फ्फरनगर में कृषक गोष्ठी आयोजित, किसानों को जैविक और प्राकृतिक खेती अपनाने की दी गई सलाह

 

कोई आदमी करोड़ों रुपए टैक्स देता है, अगर वो 60 की उम्र में रिटायर होता है, भले वो सरकारी नौकरी, प्राइवेट जॉब से रिटायर हो, उसके सामने इलाज का संकट होता है। अभी तक जो करोड़ों रुपए टैक्स दे रहा था, अब उसको कोई पूछता ही नहीं है। पांच लाख रुपये के इलाज के लिए लोगों को तरसना पड़ता है। केजरीवाल का मानना है कि लोगों के जीवन में यहां पर आसानी लाई जा सकती है। इसी सिलसिले में सोमवार को जंगपुरा विधानसभा से संजीवनी योजना के रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हुई।

 

मुज़फ्फरनगर में शादी का झांसा देकर युवती के साथ किया यौन शोषण, कार्रवाई की मांग

 

 

हमारी टीम के लोग रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं और लोगों में बहुत उत्साह है। भाजपा नेता अनुराग ठाकुर के दिल्ली के पिछले 10 सालों में बदहाल वाले बयान पर उन्होंने कहा, अरविंद केजरीवाल लोगों के जीवन में खुशहाली ला रहे हैं। बच्चों को अच्छी शिक्षा, महिलाओं को सम्मान राशि देकर और सुरक्षा के लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाकर और बुजुर्गों के लिए योजना लाकर केजरीवाल लोगों के लिए अच्छा काम कर रहे हैं।

 

 

मुज़फ्फरनगर में ई रिक्शा को लूटने का किया प्रयास, एक और आरोपी गिरफ्तार

 

वहीं, अनुराग ठाकुर और भारतीय जनता पार्टी बता दे, गाजियाबाद, नोएडा या जिन राज्यों में उनकी सरकार है, वहां पर उन्होंने अगर ऐसा किया हो। उल्लेखनीय है कि आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हैं। ‘आप’ सरकार ने चुनाव से ठीक पहले संजीवनी योजना और महिला सम्मान राशि योजना लाकर लोगों को अपने पक्ष में करने में जुटी वहीं, वहीं भाजपा इन योजनाओं को लेकर दिल्ली सरकार को घेर रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय