गाजियाबाद। कलेक्ट्रेट स्थित अपर जिलाधिकारी प्रशासन कार्यालय में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने लोगों की समस्याओं को सुना। डीएम ने जनसुनवाई के दौरान आई शिकायतों एवं आवेदनों का समयान्तराल में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के आदेश दिए।
मुज़फ्फरनगर में घनी झाडिय़ों के बीच भट्टी खोदकर पिता-पुत्र बना रहे थे कच्ची शराब, एक गिरफ्तार
अधिकांश मामलों को जिलाधिकारी ने मौके पर निस्तारित कर दिया जबकि शेष शिकायतों को वाट्सअप आदि के माध्यम से सम्बंधित अधिकारी को निराकरण के लिए भेज दिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने शिकायतों का पूर्ण गुणवत्ता एवं समयान्तराल में निस्तारण के लिए निर्देशित किया।
मुज़फ्फरनगर में ई रिक्शा को लूटने का किया प्रयास, एक और आरोपी गिरफ्तार
जन सुनवाई के दौरान शिकायतकर्ताओं एवं प्रार्थियों के द्वारा स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, जीडीए, विद्युत विभाग, बैंक, पेंशन, घरेलू झगड़ें से सम्बंधित शिकायतें प्राप्त हुई। इस मौके पर रणविजय सिंह अपर जिलाधिकारी प्रशासन, विवेक मिश्र एडीएम एल/ए, अपर जिलाधिकारी नगर गम्भीर सिंह सहित उपस्थित रहे।