Sunday, April 6, 2025

ठण्ड एवं शीतलहर से बचने को शेल्टर होम,रैन बसेरे संचालित, प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

गाजियाबाद। जनपद में शीतलहर के दृष्टिगत लोगों को ठण्ड एवं शीतलहर से राहत पहुँचाने के लिए जनपद में शेल्टर होम,रैन बसेरे बनाये गये हैं। जिनके नियमित पर्यवेक्षण के लिए जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा नोडल अधिकारी लगाए हैं। जिनके द्वारा नियमित रात्रि भ्रमण/पर्यवेक्षण किया जाता है।

 

 

मुज़फ्फरनगर में शादी का झांसा देकर युवती के साथ किया यौन शोषण, कार्रवाई की मांग

 

नगर निकाय द्वारा संचालित रैन बसेरों का विवरण

नगर निगम गाजियाबाद द्वारा संचालित रैन बसेरों में नासिरपुर फाटक निकट रेलवे क्रासिंग कविनगर, ग्रीन हाउस नया गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के समीप, आश्रय स्थल मैनापुर महीउद्दीनपुर,नियर बिजली घर मैनापुर न्यू फ्रेंड्स कालोनी सै-23 संजय नगर सहित करीब 33 स्थायी और अस्थायी रैन बसेरे बनाए गए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि नगर पालिका परिषदों में भी स्थायी और अस्थायी रैन बसेरा बनाए हैं।

 

मुज़फ्फरनगर में ई रिक्शा को लूटने का किया प्रयास, एक और आरोपी गिरफ्तार

 

जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति सड़क पर सोता हुआ दिखे तो उसे अपने निकटतम शेल्टर होम,रैन बसेरों में पहुँचाए। इसके लिए एसडीएम, तहसीलदार एवं नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायत से सम्पर्क कर सकते हैं।

 

मुज़फ्फरनगर में एसएसपी ने 2 थाना प्रभारी बदले, जानसठ-ककरौली के थाना प्रभारी शामिल

 

 

एडीएम ने जारी की ठंड से बचने को एडवाइजरी

सौरभ भट्ट अपर जिलाधिकारी(वि/रा) ने बढ़ती ठण्ड के दृष्टिगत जनपदवासियों के लिए दिशा-निर्देश(एडवाइजरी)जारी की है। जिसमें कहा गया है कि लंबे समय तक ठंड के संपर्क मे रहने से बचें। शरीर को सूखा रखें एवं गर्म कपड़ों से ढककर रखे। शरीर को गर्म रखने हेतु गर्म पेय पदार्थ एवं पौष्टिक आहार का सेवन करें। हीटर, ब्लोअर, कोयले की अंगीठी आदि चलाते समय थोड़ी खिड़की खोलकर रखे और सोने से पहले इन सभी को बंद कर दें। ठण्ड के समय फ्लू,नाक बहना जैसी विभिन्न बिमारियों की संभावना बढ़ जाती है जो आमतौर पर ठण्ड के लम्बे समय तक संपर्क मे रहने के कारण होती है। ऐसे लक्षणों के होने पर डाक्टर से परामर्श लें।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,432FansLike
5,533FollowersFollow
149,628SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय