Saturday, April 19, 2025

गाजियाबाद में बूंदाबांदी ने बढाई ठंड, आसमान में बादल छाए

गाजियाबाद। गाजियाबाद में सोमवार को दिन भर आसमान में बादल छाए रहे। बीच में हल्की धूप निकली लेकिन इसके बाद फिर से बादल छा गए। बीच में हल्की बूंदाबांदी भी हुई। बारिश होने से ठंड के स्तर में बढ़ोतरी हो गई है। दिसंबर के तीसरे सप्ताह में गाजियाबाद में भीषण ठंड देखने को मिलेगी।

 

मुज़फ्फरनगर में एसएसपी ने 2 थाना प्रभारी बदले, जानसठ-ककरौली के थाना प्रभारी शामिल

 

गाजियाबाद में मौसम का हाल

पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और शीतलहर का असर एनसीआर और गाजियाबाद के मौसम पर देखने को मिल रहा है। दिसंबर के चौथे सप्ताह में मौसम गाजियाबाद के लोगों की मुश्किल और बढ़ाएगा। मौसम विभाग के अनुसार, गाजियाबाद के लोगों को आने वाले दिनों में शीतलहर के साथ बारिश और कोहरे की मार झेलनी पड़ सकती है। आज मंगलवार को गाजियाबाद में हल्की बारिश की संभावना जताई है। बारिश होने से तापमान में कमी दर्ज की जाएगी, जिससे सर्दी का स्तर और बढ़ेगा।

मुज़फ्फरनगर में कृषक गोष्ठी आयोजित, किसानों को जैविक और प्राकृतिक खेती अपनाने की दी गई सलाह

 

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय

इस समय पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इसके सक्रिय होने से गाजियाबाद में आज बारिश की संभावना है। बारिश होने से शहर के तापमान में कमी आएगी। दिसंबर के अंतिम दिनों में गाजियाबाद के लोगों को भीषण ठंड का प्रकोप झेलना पड़ेगा। शहर के तापमान की बात करें तो गाजियाबाद का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहा।

यह भी पढ़ें :  ईडी का शिकंजा: एजेएल की 661 करोड़ की संपत्तियों पर कब्ज़े की कार्रवाई शुरू, दिल्ली-मुंबई-लखनऊ में नोटिस चस्पा
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय