नोएडा। जनपद गौतमबुद्ध नगर के नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में रहने वाले तीन लोगों ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने वालों में विवाहिता, युवती व युवक शामिल है, तीनों अपने परिजनों से किसी बात को लेकर नाराज चल रहे थे। वहीं तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार थाना बिसरख क्षेत्र के एस्पायर सोसायटी में रहने वाली रितिका पुत्री सफीक उम्र 22 वर्ष ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर युवती अपने परिजनों से नाराज चल रही थी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गुजरात के राज्यपाल व मुख्यमंत्री को महाकुंभ का निमंत्रण देने पहुंचे मंत्री कपिल देव व एके शर्मा
थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र के चक्रेश धाम में रहने वाली रितु यादव पत्नी सुशांत उम्र 26 वर्ष ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के सेक्टर-20 में रहने वाले बिंदु थॉमस पुत्र मैथिली थॉमस उम्र 22 वर्ष ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया।
मुज़फ्फरनगर में हिन्दू समाज उतरा सड़कों पर, बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार पर उठाई आवाज
वहीं थाना फेस-वन क्षेत्र में रहने वाले अवध किशोर शुक्ल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। थाना दनकौर क्षेत्र में रहने वाले राम अवतार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। थाना बिसरख क्षेत्र में रहने वाले उपेंद्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।
इसके अलावा थाना फेस-तीन क्षेत्र में रहने वाले एक 26 वर्षीय अज्ञात युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। पुलिस ने सभी शवों का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम को भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।