Wednesday, April 16, 2025

निर्माता बोनी कपूर ने बदला लुक, बोले- हेयर ट्रांसप्लांट और वजन घटाने का सफर काफी खर्चीला

मुंबई। निर्माता बोनी कपूर अपनी आगामी फिल्म ‘नो एंट्री 2’ को लेकर उत्साहित हैं। निर्माता ने आईएएनएस से बात की। बातचीत के दौरान उन्होंने हेयर ट्रांसप्लांट, वजन घटाने के सफर के साथ ही ‘नो एंट्री 2’ के बारे में भी अपडेट दिया। नए लुक की प्रेरणा को लेकर पूछे गए सवाल पर बोनी बोले, “ मैंने यह नया लुक कैसे हासिल किया? इसकी शुरुआत वजन घटाने से हुई। अपने बालों पर ध्यान देने से पहले, मैं लगभग 14-15 किलोग्राम वजन कम करने में कामयाब रहा। हालांकि, दिवाली के दौरान मेरा वजन 2-3 किलोग्राम बढ़ गया था।

 

सोशल मीडिया पर गृह मंत्री अमित शाह की मृत्यु की फैला दी झूठी खबर, युवक गिरफ्तार

 

 

मेरी लंबाई के हिसाब से मेरा वजन लगभग 87-88 किलो होना चाहिए। अभी मेरा वजन 95-97 के बीच में रहता है।” बोनी कपूर ने परिवार के रिएक्शन पर कहा, “ मेरे बच्चों-अर्जुन, अंशुला, जान्हवी और खुशी की प्रतिक्रियाएं शानदार रही। जब भी मैं तस्वीरें पोस्ट करता हूं, तो वे हमेशा अपनी राय व्यक्त करते हैं। मेरी बेटियां मुखर हैं। वहीं, अर्जुन थोड़ा संकोची है। वह व्यक्तिगत रूप से मेरी तारीफ करता है।” फिल्म निर्माता ने हेयर ट्रांसप्लांट और वजन घटाने को खर्चीला बताते हुए कहा, “खर्चे बढ़ गए हैं! बाल उगाना और वजन घटाना दोनों ही कीमत के साथ आते हैं।” वहीं, बदलाव पर अनिल कपूर की प्रतिक्रिया को लेकर उन्होंने कहा, ” अनिल हमेशा से मेरे लिए प्रेरणा रहे हैं।

 

 

मुज़फ्फरनगर में 3 स्कूली वाहन सीज, एक लाख 10 हज़ार का लगाया जुर्माना

 

यह भी पढ़ें :  नवाजुद्दीन की दमदार वापसी 'कोस्टाओ' का टीजर रिलीज, ईमानदारी की कीमत पर बनी सच्ची कहानी

69 की उम्र में मुझे लगता है कि मुझे उनसे प्रतिस्पर्धा करनी है और युवा दिखना है! यही मेरी प्रेरणा है, उनसे एक कदम आगे रहना है।” ‘नो एंट्री’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे दर्शकों को फिल्म के बारे में अपडेट देते हुए कपूर ने कहा, “ फिल्म की स्क्रिप्ट शानदार है, इसे सुनने वाले कई कलाकारों को लगता है कि यह पहली फिल्म से भी बेहतर है। मैंने मूल कलाकारों के सहमत होने का लंबा इंतजार किया फिर शुरुआत की। बोनी कपूर से जब पुरानी फिल्मों को फिर से रिलीज करने के चलन के बारे में पूछा गया तब उन्होंने बताया, “ किसी फिल्म को फिर से रिलीज करने में काफी निवेश करना पड़ता है। फिल्म को पॉलिश करना फिर से मार्केटिंग करना।

 

 

पार्टी के लिए समर्पित होकर कार्य करें सभी कार्यकर्ता, बोले सुनील बंसल…भाजपाईयों ने किया जोरदार स्वागत

 

 

यह तभी सार्थक है जब फिल्म में क्षमता हो और दर्शकों की स्पष्ट मांग हो। ‘लैला मजनू’ जैसी कुछ फिल्मों ने दूसरी बार असाधारण प्रदर्शन किया। हालांकि, प्रत्येक प्रोजेक्ट की लागत और रिटर्न का सावधानीपूर्वक मूल्यांकन किया जाना चाहिए।” इस बीच बोनी कपूर ने से पूछा गया कि क्या आप मिस्टर इंडिया या इसी तरह की क्लासिक फिल्मों को फिर से बनाने की योजना बना रहे हैं तो उन्होंने कहा, ” जी, हमेशा योजनाएं बनती हैं, लेकिन हर फिल्म की अपनी नियति होती है। अगर सितारे साथ देते हैं और किस्मत साथ देती है, तो वे योजनाएं पूरी हो जाती हैं।” पत्नी श्रीदेवी को याद करते हुए उन्होंने कहा, ” आज अगर वह होती तो बहुत खुश होतीं। वह अभी भी हमारे साथ हैं, मेरी देखभाल कर रही हैं और मेरा मानना है कि मैंने जो कुछ भी हासिल किया है, वह उनकी वजह से है।”

यह भी पढ़ें :  पुरी जगन्नाथ की नई फिल्म में तब्बू की एंट्री, संग नजर आएंगे विजय सेतुपति
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय