मुजफ्फरनगर। माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में क्रिसमस कार्निवल, तुलसी दिवस और वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित भव्य कार्यक्रम शानदार तरीके से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का उद्घाटन विधि विधान से तुलसी पूजन कर चेयरमैन नगरपालिका श्रीमती मिनाक्षी स्वरूप ने किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में शक्ति सिंह एडीजे गाजीपुर, गजेंद्र सिंह एडीएम वित्त, श्रीमती मीनाक्षी स्वरुप चेयरमैन नगरपालिका उपस्थित रहे ।
मुज़फ्फरनगर में 3 स्कूली वाहन सीज, एक लाख 10 हज़ार का लगाया जुर्माना
इस आयोजन में उद्यमी अमित चौधरी वसुंधरा वाले, उद्यमी अमित गर्ग, मनोज गुप्ता, अभिषेक अग्रवाल, पूर्व नगरपालिका चेयरमैन श्रीमती अंजू अग्रवाल,असद फारुकी, सभासद अमित पटपटिया , बेबी टैलेंट शो के निर्णायक मंडल में डॉ रिचा तथा भागवंती की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा गोयल ,शहीद बाबा दीप सिंह यूथ फाउंडेशन से गुरजीत सिंह, सरदार हनी सीखो, जे पी सिंह बिजनौर सांसद चंदन चौहान की पत्नी श्रीमती यशिका चौहान, ट्रस्टी सुमित कुमार रोहल एवं श्रीमती मंजरी सिंघल आदि सम्मलित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई ।
कानपुर में दरोगा की पत्नी युवकों से परेशान, पति होते है ड्यूटी पर, युवक करते है दिन-रात छेड़छाड़
विद्यालय के चेयरमैन नवनीत भारद्वाज व निर्देशिका श्रीमती चारु भारद्वाज ने सभी अतिथियों का स्वागत किया
इस आयोजन ने छात्रों, अभिभावकों और समुदाय के सभी सदस्यों को प्रेरणा, ज्ञान और मनोरंजन प्रदान किया ।
क्रिसमस कार्निवल में छात्रों ने नृत्य, संगीत और नाटक प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों द्वारा निर्मित क्रिसमस थीम पर आधारित कला और शिल्प प्रदर्शनी को सभी के द्वारा खूब सराहा गया।
विभिन्न खेलों और फूड स्टॉल्स ने कार्यक्रम को और भी आकर्षक और मनोरंजन बना दिया। स्कूल के छात्रों तथा शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाकर अपनी योग्यता का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में हज़ारों की संख्या में लोगों ने इस कार्यक्रम का लुत्फ उठाया। तुलसी दिवस के उपलक्ष में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए विद्यालय द्वारा तुलसी पौधारोपण अभियान चलाया गया। छात्रों ने तुलसी और अन्य औषधीय पौधों के महत्व पर भाषण और अनेक मनमोहन प्रस्तुतियाँ दीं। ‘हरा-भरा पर्यावरण’ विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
साथ ही साथ वीर बाल दिवस के उपलक्ष में साहिबजादों के बलिदान की गाथा पर आधारित नाटक ने दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। वीर बाल दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर छात्रों के बीच वाद-विवाद और निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया।
इस कार्यक्रम ने बच्चों के मन में साहस, बलिदान और देशभक्ति के भाव को प्रबल किया। अभिभावकों और अतिथियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्कूल प्रशासन के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय निर्देशिका श्रीमती चारू भारद्वाज, संयुक्त निर्देशक श्री सुनंद सिंघल जी ने सभी अतिथियों,अभिभावकों , शिक्षक – शिक्षिकाओं एवं छात्रों का धन्यवाद किया और कहा कि ऐसे आयोजन न केवल बच्चों की रचनात्मकता को निखारते हैं, बल्कि उनमें सांस्कृतिक और नैतिक मूल्यों को भी समृद्ध करते हैं। उन्होंने कहा कि माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए इसी प्रकार सदैव प्रयासरत रहेगा ।
प्रधानाचार्या श्रीमती अनुराधा गुप्ता जी ने अपने संबोधन में कहा कि माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल समाज और शिक्षा के बीच सेतु का कार्य करते हुए छात्रों के बहुमुखी विकास के लिए दृढ़ संकल्प है जिससे छात्रों में सामाजिक व सांस्कृतिक मूल्यों समावेश हो सके। माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल का उद्देश्य “शिक्षा के साथ संस्कार व सर्व धर्म समन्वय” का उदाहरण प्रस्तुत करना है। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ केजी अरोरा, शालिनी जैन, मीनाक्षी बत्रा, वरुण भंडारी, आयशी भारद्वाज, मीनाक्षी मान, नेहा भाटिया, आदित्य वर्मा, शिव कुमार, अमरकांत, प्रीति त्यागी, पायल एवं समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।