शामली। जनपद शामली के किसानों व आम आदमी की विभिन्न समस्याओं को लेकर रालोद के थानाभवन व शामली विधायकों ने रालोद अध्यक्ष चैधरी जयंत सिंह के नेतृत्व में केन्द्रीय सडक परिवहन मंत्री से मुलाकात की। उन्होने ग्रामीण क्षेत्रों को जोडने वाले अंडरपास की हाईट को बढाने की मांग की है।
बुधवार को रालोद अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद चौधरी जयंत सिंह के नेतृत्व में रालोद विधायकों का एक प्रतिनिधि मंडल केन्द्रीय सडक परिवहन मंत्री निकिन गडकरी से मिले। जिसमें विधायक दल के नेता राजपाल बालियान, थानाभवन विधायक अशरफ अली खान, शामली विधायक प्रसन्न चैधरी शामिल रहे। थानाभवन विधायक अशरफ अली ने मांग रखी कि जनपद शामली की सडके काफी खराब है, जिनका निर्माण कराया गया।
थानाभवन क्षेत्र के गांव इस्लामपुर भैंसानी व हसनपुर लुहारी से जोडने वाले अंडरपास की हाईट काफी कम है, जिसको बढाया जाये, ताकि भविष्य में ग्रामीणों को परेशानियों का सामना न करना पडे। केन्द्रीय मंत्री निकित गडकरी ने जल्द समस्याओं का हल करने का आश्वासन दिया।