सोनीपत। सोनीपत के मुरथल में चल रहे ढाबे पर एक बार फिर से गोलीबारी की घटना सामने आई है। अपुष्ट सूचना के मुताबिक मृतक भी एक गैंग का शार्प शूटर रह चुका है। अब वह अपने कारोबार में व्यस्त था। रविवार की सुबह मुरथल के गुलशन ढाबे पर आए हमलावरों ने करीब 30 राउंड फायर किए।
ढाबा संचालक ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। मृतक की पहचान सरगथल गांव निवासी सुंदर मलिक उर्फ सुंदरा के रूप में हुई है। मृतक नीतू डाबोडियां गैंग का शॉर्प शूटर था। बदमाशों ने युवक की हत्या से पहले ढाबे में तोड़फोड़ की। सुंदर मलिक पहले से ही बदमाशों के निशाने पर था। 21 सितंबर 2023 को नेशनल हाईवे 44 से लगते शाहपुर तुर्क गांव और ओमेक्स सिटी के बीच में स्थित सुंदर के शराब ठेके पर फायरिंग की घटना हो चुकी है।
उस दौरान ठेके पर शराब लेने के लिए लोग खड़े थे। किसी को गोली नहीं लगी थी। करीब 7 से 8 राउंड के बीच फायर किए गए थे। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर पड़े गोलियों के खोल कब्जे में लिए हैं। मौके पर पहुंचे एसीपी संदीप धनखड़ के अनुसार मामले में कई अहम सुराग मिले हैं। लाश को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है।