गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 दिसंबर को दिल्ली के नमो भारत ट्रेन के न्यू अशोक नगर और आनंद विहार का उद्घाटन करेंगे। इसके लिए पीएम पहले दिल्ली से हिंडन एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से साहिबाबाद के नमो भारत स्टेशन पर आएंगे। यहां से ट्रेन में सवार होकर अशोक नगर पहुंचेंगे। हालांकि, उनका मिनट टू मिनट कार्यक्रम अभी तक जारी नहीं किया गया है।
मुर्मु,धनखड़,मोदी,शाह सहित विभिन्न नेताओं ने मनमोहन सिंह के निधन पर जताया शोक
पुलिस अधिकारियों के पास प्रस्तावित कार्यक्रम आया है। इसी के आधार पर तैयारियां की जा रही हैं। बृहस्पतिवार को दिनभर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी साहिबाबाद से अशोक नगर रूट पर सुरक्षा का जायजा लेते रहे। एसपीजी की टीम भी साथ रही। एसपीजी के साथ पुलिस अफसरों की मैराथन बैठक हुई, जो पांच घंटे चली। बैठक में पुलिस, प्रशासन, नगर निगम, जीडीए, लोक निर्माण विभाग, एनसीआरटीसी और खुफिया एजेंसियों के अधिकारी मौजूद रहे।