मेरठ। एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज के करीब 850 संविदाकर्मियों को पिछले दो महीने से वेतन नहीं मिला है। इससे नाराज कर्मियों ने हड़ताल कर दी। प्राचार्य कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन और हंगामा किया। व्यवस्था बनाने के लिए स्थायी स्टाफ और मेडिकल स्टूडेंट्स की ड्यूटी लगाई गई है।
मुज़फ्फरनगर में 3 स्कूली वाहन सीज, एक लाख 10 हज़ार का लगाया जुर्माना
कार्य नहीं कर रहे संविदाकर्मियों में नर्स, वार्ड बॉय और टेक्नीशियन आदि हैं। सफाईकर्मी काम कर रहे हैं। संविदाकर्मियों का कहना है कि दो महीने से हमें वेतन नहीं मिला है। अपना घर कैसे चला रहे हैं, हम ही जानते हैं। हमारा शोषण किया जा रहा है। ऐसे हालात में हम काम नहीं कर सकते। सरधना विधायक अतुल प्रधान मौके पर पहुंचे। वह उनका साथ देने के लिए कुछ देर धरने पर भी बैठे। अतुल ने प्रिंसिपल डॉ. आरसी गुप्ता से बात की। साथ ही संविदा कर्मियों को भरोसा दिलाया कि वह इस मामले में शासन में बात करेंगे।
प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने कहा कि अक्तूबर तक का वेतन आ गया है। नवंबर-दिसंबर का बचा है। कंपनी से बात चल रही है। जल्द बकाया वेतन आने की उम्मीद है।