शामली। जनपद में निकाय चुनाव के अंतर्गत प्रथम चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो चुका है। जिसके बाद नवीन मंडी स्थल पर बनाए गए स्ट्रॉग रूम में मतपेटियों को सुरक्षित रखा गया है। जहा मत पेटियों की निगरानी और सुरक्षा में जिला प्रशासन दिन रात लगा हुआ है। साथ ही अब रालोद के चेयरमैन प्रत्याशी के कार्यकर्ताओं ने भी नवीन मंडी स्थल पर डेरा डाल लिया है। जहा पुलिस प्रशासन के साथ-साथ रालोद कार्यकर्ताओं के द्वारा भी दिन रात मत पेटियों की निगरानी की जाएगी।
आपको बता दें कि जनपद में निकाय चुनाव संपन्न होने के बाद मतपेटियों को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शहर के नवीन मंडी स्थल पर बनाए गए स्ट्रॉग रूम में सुरक्षित रखा गया है। जहा पुलिस प्रशासन द्वारा बीती 4 मई से ही दिन रात मतपेटियों की निगरानी की जा रही है।वही रालोद से चेयरमैन प्रत्याशी विजय कौशिक के कार्यकर्ताओं ने भी मत पेटियों की निगरानी के लिए आज से नवीन मंडी स्थल पर अपना तंबू गाड़ दिया है।
जहा रालोद कार्यकर्ता ने जानकारी देते हुए बताया की उन्होंने जिला प्रशासन से परमिशन के बाद नवीन मंडी स्थल पर मत पेटियों की निगरानी के लिए अपना तंबू लगाया है जो की मत पेटियों के खोले जाने तक लगातार लगा रहेगा। जहा नियमनुसार तीन शिफ्टो में रालोद के दो-दो कार्यकर्ता दिन रात मतपेटियों की निगरानी करेंगे।