Tuesday, December 31, 2024

मुजफ्फरनगर के 15 युवाओं ने हासिल की चार्टर्ड अकाउंटेंसी की डिग्री, शहर का नाम किया रोशन

मुजफ्फरनगर। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) द्वारा नवंबर में आयोजित फाइनल कोर्स की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस बार मुजफ्फरनगर से 15 छात्रों ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) की उपाधि हासिल कर शहर का नाम रोशन किया है।

मुज़फ्फरनगर में क्रिकेट पर खेला जा रहा था सट्टा, 2 गिरफ्तार, मौके से मोबाइल फोन, उपकरण, नकदी बरामद

 

शाखा सचिव सीए सुनील कुमार ने बताया कि शहर के इन होनहार छात्रों ने कठिन परिश्रम और लगन से यह मुकाम हासिल किया। शाखा अध्यक्ष सीए अंकित मित्तल ने कहा कि चार्टर्ड अकाउंटेंसी का कोर्स तीन चरणों – फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल – में विभाजित होता है। यह कोर्स अपनी कठिनाई और प्रतिस्पर्धा के लिए जाना जाता है।

मुज़फ्फरनगर में अन्तर्जनपदीय तेल चोर गिरोह के 5 बदमाश गिरफ्तार, तमंचे, कारतूस, केंटर बरामद

 

 

सीए अंकित मित्तल ने बताया कि युवाओं के बीच इस कोर्स को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। यह कोर्स न केवल करियर के लिए बेहतर अवसर प्रदान करता है, बल्कि इसे पास करना भी बड़ी उपलब्धि मानी जाती है।

 

मुज़फ्फरनगर में 10 हज़ार के इनामी को पुलिस ने दबोचा,अपहरण के मामले में चल रहा था फरार

इस वर्ष मुजफ्फरनगर से सीए बनने वाले छात्रों में सलोनी जैन, अनुष्का अग्रवाल, अमीषा वर्मा, शबनूर राणा, अवंति तायल, अभय तायल, तानिया सिंघल, सत्यम अग्रवाल, आनंदी मित्तल, साद राशिद, वंशिका बंसल, उमंग त्यागी, नैना अरोरा, प्रियांशी, निष्ठा संगल, और चांदनी कपूर शामिल हैं।

 

 

इन छात्रों की उपलब्धि से उनके परिवार और संस्थान में खुशी का माहौल है। छात्रों के परिजनों ने उनकी सफलता का श्रेय उनकी मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय