मेरठ। जिले के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में हुए अभिनव हत्याकांड मामले में हाईवे पर जाम लगने वाले नौ नामजद सहित 60 लोगों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। हत्या की वारदात के बाद पीड़ित परिजनों सहित अन्य लोगों ने रोहटा रोड और नेशनल हाईवे-58 पर जाम लगाया था। इसके चलते काफी संख्या में राहगीर परेशान हो गए थे। पुलिस वीडियो के आधार पर जाम लगाने वालों को चिह्नित कर रही है।
रोहाना चीनी मिल ने किसान को भेजा 15 लाख का नोटिस, मांगेराम त्यागी ने दी आंदोलन की धमकी
इस मामले में पुलिस ने अब रविंद्र राठी, राजीव चौधरी, संजीव तोमर, विक्रांत चौधरी, विपिन इलेक्ट्रीशियन, मनोज सिसोदिया, मोहित शर्मा, पवन, अमन व उसके भाई सहित 60 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि नामजद व अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि जल्द आरोपियों को पकड़ा जाएगा।