Thursday, January 9, 2025

बलिया में मामूली कहासुनी ने ली दो की जान, नववर्ष की पहली शाम मातम में बदली

बलिया। बलिया में नरही थाना क्षेत्र के कोटवा नारायणपुर गांव में मामूली कहासुनी के कारण नववर्ष की पहली शाम मातम में बदल गई। घटना में मुख्य आरोपित बताया जा रहा युवक मनबढ़ किस्म का है। उसके साथियों पर भी दबंगई के आरोप हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने सीओ सदर के नेतृत्व में तीन टीमें गठित की हैं।

 

मुज़फ्फरनगर में जिला पंचायत सदस्य कब्ज़ा रहे है ज़मीन, पीड़ित की मदद में भाकियू टिकैत चलाएगी न्याय की मुहिम

 

पुलिस की मानें तो बुधवार रात करीब नौ बजे कोटवा बाजार में बियर की दुकान पर दो युवक प्रशांत और गोलू पहुंचे थे। तभी शिवम राय और उसके साथ कुछ अन्य युवक भी पहुंच गए। बियर की दुकान पर किसी बात को लेकर दोनों ग्रुपों में वाद-विवाद होने लगा। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि कुल्हाड़ी से प्रशांत गुप्ता और गोलू वर्मा पर वार किया गया। जिसके बाद परिजन दोनों को बिहार के बक्सर स्थित एक अस्पताल में ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन दोनों शवों को लेकर कोटवा पहुंचे और सड़क पर शव रख कर जाम लगा दिया। मौके पर एडीएम और एएसपी पहुंचे। समझा बुझाकर जाम हटवाया।

 

प्रेम प्रसंग के चलते सिपाही के पति ने कर दी दोस्त की हत्या, अवैध संबंधों के कारण की गई घटना

 

एसपी ने कहा कि परिजनों के कहने पर कोटवा नारायणपुर के ही रहे वाले शिवम राय और कुछ अन्य युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हत्यारे फरार हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए एसओजी, सर्विलांस और नरही थाने की तीन टीमें सीओ सदर के नेतृत्व में बनाई गई हैं। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए रात में ही जिला मुख्यालय भेज दिया गया था। घटना में अभी और जानकारी जुटाई जा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!