ग्रेटर नोएडा। एक युवक फर्जी तरीके से बैंक मैं असिस्टेंट मैनेजर के पद के लिए परीक्षा पास कर गया। वह बैंक में नौकरी के लिए ग्रेटर नोएडा स्थित एक इंस्टीट्यूट में ट्रेनिंग पर आया। ट्रेनिंग के दौरान उस पर शक हुआ तथा बैंक वालों ने इस बाबत जांच की। जांच में पता चला कि युवक ने अपनी जगह किसी और को बैठाकर परीक्षा पास किया था। इस बाबत आईडीबीआई बैंक के मैनेजर ने थाना नॉलेज पार्क में मुकदमा दर्ज करवाया है।
थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि नॉलेज पार्क क्षेत्र स्थित आईडीबीआई बैंक के मैनेजर अमित राणा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
उन्होंने बताया कि एक युवक प्रिंस कुमार निवासी बिहार ने बैंक के वाराणसी और लखनऊ मैं असिस्टेंट मैनेजर के पद के लिए परीक्षा में दिया था। उसने अपनी जगह किसी और को बैठाकर परीक्षा दिलवाया तथा पास हो गया। युवक की नौकरी आईडीबीआई बैंक मैं लग गई। उसे ट्रेनिंग के लिए एक संस्थान में भेजा गया। वहां पर वह काफी डल दिखाई दिया। शक होने पर उसका बायोमेट्रिक आदि मैच करवाया, तब पता चला कि उसने अपनी जगह किसी और को बैठाकर परीक्षा पास किया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस घटना की जांच कर रही है।