Wednesday, January 8, 2025

विवाहिता ने पति और ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का लगाया आरोप

मीरापुर: कस्बा निवासी जपनीत कौर ने न्यायालय के आदेश पर अपने पति और सास-ससुर के खिलाफ दहेज और मानसिक उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। जपनीत कौर, पुत्री बलजीत सिंह, ने बताया कि वह दिल्ली के तिलकनगर में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी, जब उसकी मुलाकात शिवम, पुत्र राजेश, से हुई। शिवम ने तांत्रिक विद्याओं का उपयोग कर उसे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और 8 अगस्त 2024 को दिल्ली में उससे शादी कर ली।

शादी के बाद से ही सास मंजू और ससुर राजेश ने दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल और 5 लाख रुपये की मांग शुरू कर दी। जपनीत का आरोप है कि शिवम, रमन और अन्य रिश्तेदारों ने उसे लुधियाना और पंजाब में अलग-अलग स्थानों पर रखकर प्रताड़ित किया। पीड़िता ने कहा कि शिवम और अन्य ने उसके साथ मारपीट की, कपड़े फाड़ दिए, और जान से मारने की कोशिश की। उसके पिता और अन्य परिजनों ने किसी तरह उसकी जान बचाई। इस दौरान उसे कोरे कागजों पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया गया।

जपनीत ने यह भी आरोप लगाया कि शिवम और उसके परिवार के लोग लगातार इंस्टाग्राम के जरिए उसे और उसके भाई को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। जपनीत कौर ने अपने ऊपर हो रहे अत्याचारों की शिकायत पुलिस के आला अधिकारियों से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद पीड़िता ने न्यायालय से अपनी सुरक्षा और दहेज उत्पीड़न की गुहार लगाई। न्यायालय के आदेश पर मीरापुर थाने में सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!