नोएडा। थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के सेक्टर 14 में रहने वाले एक व्यक्ति से अज्ञात साइबर ठगों ने कीमती मोबाइल फोन सस्ते दर पर दिलवाने के नाम पर संपर्क किया तथा उनसे एक लाख 500 रुपए की ठगी कर ली। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर- 14 में रहने वाले कुलभूषण ने थाना सेक्टर -20 में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उनका आरोप है कि एक व्यक्ति ने उनसे संपर्क किया तथा कहा कि वह सेक्टर 18 स्थित सैमसंग मोबाइल फोन की के आउटलेट से बोल रहा है। उसने कहा कि हम आपको सैमसंग के कीमती मोबाइल फोन सस्ते दर पर दिलवाएंगे।
आप मेरे बताए हुए अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दो, तथा सैमसंग स्टोर से जाकर मोबाइल फोन ले लो। पीड़ित ने उसकी बात पर विश्वास करके उसके खाते में एक लाख 500 रुपए ट्रांसफर कर दिया। बाद में जब वह दुकान पर गए तो उन्हें पता चला कि वह ठगी के शिकार हुए हैं। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।