Saturday, April 19, 2025

शामली: छात्र-छात्राओं के लिए टैलेंट हंट एग्जाम का आयोजन, ढाई करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप का किया ऐलान

  • कक्षा 7 से 12 तक के छात्र-छात्राओं के लिए टैलेंट हंट एग्जाम का आयोजन
  • जमीअत उलेमा-ए-हिंद ने ढाई करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप का किया ऐलान

शामली। रविवार को जमीअत उलेमा-ए हिन्द द्वारा ओलिव मिशन, लखनऊ के सौजन्य से जनपद शामली में कक्षा 7 से 12 तक के छात्र-छात्राओं के लिए टैलेंट हंट एग्जाम का आयोजन किया गया। परीक्षा में पंजीकृत 127 छात्र-छात्राओं में से 116 ने प्रतिभाग किया।

रविवार को शहर के दिल्ली रोड स्थित मदरसा जामिया हाफिज जामिन शहीद में जमीअत उलेमा-ए हिन्द द्वारा ओलिव मिशन लखनऊ के सौजन्य से कक्षा 7 से 12 तक के छात्र-छात्राओं के लिए टैलेंट हंट एग्जाम का आयोजन किया गया। परीक्षा में जिले के 127 ऑनलाइन पंजीकृत छात्र-छात्राओं में से 116 ने भाग लिया, जिसमें 33 छात्राएं और 83 छात्र उपस्थित रहे।

केन्द्र व्यवस्थापक मदरसा मोहतमिम मौलाना इस्लाम ने बताया कि यह परीक्षा कक्षा 7 से 12 तक के बच्चों के लिए है। इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत जमीअत उलेमा-ए-हिंद की जानिब से ढाई करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप का ऐलान किया गया। यह मौका विशेष रूप से उन प्रतिभाशाली और ज़रूरतमंद छात्रों के लिए है, जो मेडिकल क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं।

परीक्षा जमीअत उलेमा-ए हिन्द के राष्ट्रीय सदर मौलाना महमूद मदनी के दामाद डॉ. वसीउल्लाह द्वारा कराई गई है। परीक्षा में खिदमत-ए-खल्क ट्रस्ट और केकेटी स्टूडेंट गाइडेंस की अहम भूमिका रही। इस अवसर पर मदरसा नाजिम मुफ्ती जाकिर, मुफ्ती जुबैर, डॉ. आरिफ, मोहम्मद वक्कार, आसिफ, जाकिर, सुहैल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :  शामली पहुंचे जयंत के 'सारथी', युवाओं ने बताया आरएलडी का इंटर्नशिप प्रोजेक्ट वरदान
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय