मेरठ। थाना लोहियानगर पुलिस ने चोरी के वाहन के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गली नंबर 18, अहमदी मस्जिद के पास से साजिद पुत्र अब्दुल कादिर निवासी गली नंबर 18, जाकिर कॉलोनी, अहमदी मस्जिद के पीछे, थाना लोहियानगर, मेरठ को हिरासत में लिया।
आरोपी के पास से चोरी की स्कूटी बरामद हुई है। पूछताछ के दौरान साजिद ने कबूल किया कि वह मेरठ में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। उसने पुलिस को अपने अन्य साथियों के नाम भी बताए हैं। पुलिस अब अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।