Wednesday, February 5, 2025

मुज़फ्फरनगर में अवैध कालोनियों पर MDA का चला बुलडोजर, करोड़पति बनने के सपनों पर फेर दिया पानी !

खतौली: प्रॉपर्टी डीलरों की रातों रात करोड़पति बनने की चाहत के कारण नगर और देहात क्षेत्र में अवैध रूप से बसाई जा रही कालोनियों पर मंगलवार को एमडीए ने बुलडोजर चला दिया। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के आदेशानुसार, एमडीए के बाहुबली ने अवैध कालोनियों की नींव और निर्माण को तहस-नहस कर दिया। इस कार्यवाही से प्रॉपर्टी डीलरों में हड़कंप मच गया है।

यूपी में 15 IPS अधिकारी बदले, 8 ज़िले के बाद पुलिस कप्तान बदले,मुजफ्फरनगर के सीओ सिटी सहारनपुर गए

कस्बे में अवैध कालोनियों का धंधा चरम पर है। प्रॉपर्टी डीलर बाहरी क्षेत्रों की कृषि योग्य भूमि को सस्ते दामों में खरीदकर अवैध कालोनियों का निर्माण कर करोड़ों की कमाई कर रहे हैं। एमडीए ने कुछ भू माफियाओं द्वारा शत्रु और वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जा कर प्लॉटिंग करने के सपनों को भी चकनाचूर कर दिया है।

राजघाट पर बनेगा प्रणब मुखर्जी का स्मारक, बेटी शर्मिष्ठा ने पीएम मोदी को कहा धन्यवाद

खतौली नगर और ग्रामीण क्षेत्र में अवैध निर्माण की शिकायतें जिलाधिकारी उमेश मिश्रा को लगातार मिल रही थीं। मंगलवार को एमडीए के अधिकारियों ने सफेदा रोड, गांव शेखपुरा, जगत कॉलोनी, और मीरांपुर रोड पर पहुंचकर पुलिस की मौजूदगी में अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। इस कार्यवाही के दौरान एमडीए के एक्सईएन विनित अग्रवाल, सहायक अभियंता भरतपाल, जेई हितेश गुप्ता, जेई अवनीश कुमार, नायब तहसीलदार अमित रस्तोगी, पटवारी अश्वनी, और भूड़ चौकी प्रभारी शिव कुमार शर्मा मौजूद रहे।

प्रशांत किशोर आईसीयू में भर्ती, आईवी के जरिए दी जा रहीं न्यूट्रिशन व दवाइयां : चिकित्सक

गांव शेखपुरा स्थित करोड़ों रुपए की जमीन पर भू माफिया अपना मालिकाना हक जताकर प्लॉटिंग कर रहे थे, जिसका विरोध स्थानीय निवासियों द्वारा किया जा रहा है। यह प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है। एमडीए द्वारा अचानक की गई इस ध्वस्तीकरण कार्यवाही से कस्बे के प्रॉपर्टी डीलरों और भू माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय