सहारनपुर (नानौता)। सहारनपुर जनपद की थाना नानौता पुलिस ने स्मैक के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गिरफ्तार नशा तस्कर से 77 ग्राम स्मैक बरामद हुई है।
शहाबुद्दीन रिजवी के बयान पर पूर्व विधायक विक्रम सैनी का पलटवार,बोले-मौलानाओं अपना डीएनए कराओं
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना पुलिस ने 77 ग्राम स्मैक के साथ हिस्ट्रीशीटर इकबाल पुत्र शकूर निवासी मोहल्ला शेखजादगान को पीठ रोड कब्रिस्तान के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा तथा मोबाइल फोन भी बरामद किया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है और उस पर डेढ़ दर्जन से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं। उसके पास से बरामद स्मैक की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये आंकी जा रही है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया है।