बुढ़ाना: कस्बे के बड़ौत मार्ग पर स्थित एक किराना दुकान में मंगलवार रात अज्ञात चोरों ने धावा बोला और शटर तोड़कर करीब 50 हजार रुपये का सामान चोरी कर लिया। दुकान के मालिक आसिफ पुत्र इब्राहिम ने बताया कि सुबह जब वह अपनी दुकान पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि शटर टूटा हुआ है और दुकान का सामान इधर-उधर बिखरा हुआ है।
मुजफ्फरनगर में आईएएस चलुव राजू आर बने तहसीलदार सदर, राधेश्याम गौड़ को मिला न्यायिक पद
दुकान से नकदी और अन्य कीमती सामान भी गायब था। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। इस चोरी की वारदात से मुख्य मार्ग पर स्थित दुकानदारों में भय का माहौल है और वे पुलिस गश्त की कमी पर सवाल उठा रहे हैं।
कैराना में दबंगों ने घर में घुसकर किया लाठी डंडों और तलवार से हमला, पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने चोरी की तहरीर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और चोरों को पकड़ने के लिए सुराग जुटाने की कोशिश की जा रही है। इस घटना ने इलाके के लोगों में असुरक्षा का माहौल पैदा कर दिया है।