Friday, January 10, 2025

मुजफ्फरनगर में तालाब पर अवैध कब्जे की कोशिश नाकाम, मिट्टी भरकर कब्जा करने वालों पर सख्त कार्रवाई

शाहपुर: कस्बे में ईदगाह के पास ढाक्का वाले तालाब पर मंगलवार को ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी भरकर अवैध कब्जे की कोशिश की गई, जिसे नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी दीपक कुमार ने नाकाम कर दिया। शाहपुर के इस सबसे बड़े तालाब का सौंदर्यकरण प्रस्तावित है, जिसके लिए बजट की मांग की गई है।

मुजफ्फरनगर में आईएएस चलुव राजू आर बने तहसीलदार सदर, राधेश्याम गौड़ को मिला न्यायिक पद

शिकायत मिलने पर अधिशासी अधिकारी दीपक कुमार ने नगर पंचायतकर्मियों के साथ रात में मौके पर पहुंचकर मिट्टी भराई रुकवाई और कब्जा करने वालों को सख्त चेतावनी दी। जानकारी के अनुसार, मोहल्ले के गययूर कुरैशी और नौशाद कुरैशी द्वारा दिन से ही ट्रैक्टर ट्राली के माध्यम से तालाब पर मिट्टी का भराव किया जा रहा था।

हाथरस जमीन घोटाले में बड़ा खुलासा, यमुना प्राधिकरण के पूर्व सीईओ समेत 29 पर मुकदमा, कंपनी निदेशक गिरफ्तार

अधिशासी अधिकारी ने राजस्व टीम को बुलवाकर जेसीबी मशीन से अवैध कब्जा हटवाया। कब्जा करने वालों ने अपनी जमीन का दावा करते हुए बैनामा दिखाया, जिस पर क्षेत्रीय लेखपाल विपिन कुमार से जमीन के अभिलेखों की जानकारी मांगी गई है। लेखपाल ने सभी गाटा की माप कर रिपोर्ट सोमवार तक प्रस्तुत करने का आश्वासन दिया है।

मध्य प्रदेश में कांग्रेस एकजुट, कोई विवाद नहीं – कमलनाथ

अधिशासी अधिकारी ने कस्बे में किसी भी प्रकार के अवैध कब्जे पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। इस घटना ने कस्बे में हड़कंप मचा दिया है और लोग नगर पंचायत की तत्परता की सराहना कर रहे हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!