शाहपुर: कस्बे में ईदगाह के पास ढाक्का वाले तालाब पर मंगलवार को ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी भरकर अवैध कब्जे की कोशिश की गई, जिसे नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी दीपक कुमार ने नाकाम कर दिया। शाहपुर के इस सबसे बड़े तालाब का सौंदर्यकरण प्रस्तावित है, जिसके लिए बजट की मांग की गई है।
मुजफ्फरनगर में आईएएस चलुव राजू आर बने तहसीलदार सदर, राधेश्याम गौड़ को मिला न्यायिक पद
शिकायत मिलने पर अधिशासी अधिकारी दीपक कुमार ने नगर पंचायतकर्मियों के साथ रात में मौके पर पहुंचकर मिट्टी भराई रुकवाई और कब्जा करने वालों को सख्त चेतावनी दी। जानकारी के अनुसार, मोहल्ले के गययूर कुरैशी और नौशाद कुरैशी द्वारा दिन से ही ट्रैक्टर ट्राली के माध्यम से तालाब पर मिट्टी का भराव किया जा रहा था।
अधिशासी अधिकारी ने राजस्व टीम को बुलवाकर जेसीबी मशीन से अवैध कब्जा हटवाया। कब्जा करने वालों ने अपनी जमीन का दावा करते हुए बैनामा दिखाया, जिस पर क्षेत्रीय लेखपाल विपिन कुमार से जमीन के अभिलेखों की जानकारी मांगी गई है। लेखपाल ने सभी गाटा की माप कर रिपोर्ट सोमवार तक प्रस्तुत करने का आश्वासन दिया है।
अधिशासी अधिकारी ने कस्बे में किसी भी प्रकार के अवैध कब्जे पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। इस घटना ने कस्बे में हड़कंप मचा दिया है और लोग नगर पंचायत की तत्परता की सराहना कर रहे हैं।