Tuesday, April 15, 2025

रोटरी क्लब मुजफ़्फ़रनगर मिडटाउन ने गुरुकुल में कम्बल व बर्तन का वितरण किया

मुजफ्फरनगर। रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मिडटाउन द्वारा रूड़की रोड स्थित आर्यपाणी अर्श विद्याकुलम, गुरुकुल में कम्बल एवं बर्तन वितरण किया गया क्लब अध्यक्ष कौशल कृष्ण ने बताया कि क्लब द्वारा प्रत्येक वर्ष शीत ऋतू में कम्बल आदि का वितरण किया जाता है, इसी श्रखला में इस वर्ष इस गुरुकुल विद्यालय से यहाँ रह कर पढने वाले बच्चो के लिए कम्बल, चादर,थाली,चम्मच एवं गिलास की आवश्यकता का पता चला, तो यहां पर उक्त सामन देने का निर्णय लिया गया।

योगी ने दिखाए तीखे तेवर-वक्फ बोर्ड है या कोई भू-माफिया बोर्ड, बोले -अपनी खाल बचा लो, एक बार सर्जरी होनी है !

 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नितिन अग्रवाल रहे इस कार्यक्रम में रो. विश्वरतन, रो. देवेन्द्र अरोरा, रो. शशांक जैन, रो उमेश गोयल, रो विनय सिंघल, रो मुनीश गोयल,रो संजीव कमल, रो. पंकज जैन ,रो सचिन कुच्छल, रो नीरज अग्रवाल, रो शैलेष कुच्छल, रो भुवनेश गुप्ता, रो प्रगति कुमार का सहयोग रहा, कार्यक्रम संयोजक रो मनोज गुप्ता, रो कुलदीप भरद्वाज, रो मुनीश गोयल रहे। रो सुनील अग्रवाल, सुशोभ बिंदल, विनय सिंघल, देवेंद्र अरोरा, राजकुमार गुप्ता, आशा गुप्ता, रितु गुप्ता, लेफ़्टिनेंट गवर्नर अनिल प्रकाश बंसल, नीरज बंसल आदि उपस्थित रहे। सचिव नरेश शर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया और बताया कि क्लब द्वारा शीघ्र ही दो विकलांग व्यक्तियों को ट्रायसाइकिल भी दी जा रही है।

यह भी पढ़ें :  फायर फाइटर्स की शहादत को सलाम, मुज़फ्फरनगर में चला जागरूकता अभियान,SSP ने दिखाई रैली को हरी झंडी
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय