लखनऊ। लखनऊ के मौलवीगंज में समाजवादी पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष मुजीबुर्रहमान उर्फ बबलू ने अपनी कैंसर की बीमारी से परेशान होकर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मुजीबुर्रहमान के आत्महत्या की जानकारी मिलते ही वर्तमान महानगर अध्यक्ष सहित तमाम नेता एवं जनप्रतिनिधि उनके आवास पर पहुंचें।
मुजफ्फरनगर के होटल में चलता मिला ‘गर्म गोश्त’ का कारोबार, 5 लड़कियों समेत कई गिरफ्तार
शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष मुजीबुर्रहमान उर्फ बबलू कैंसर जैसी गम्भीर बीमारी से लड़ाई लड़ रहे थे। मुजीबुर्रहमान को कैंसर से लड़ते हुए दो वर्ष बीत चुके थे। सुबह के वक्त अपने आवास पर ही उन्होंने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारी और खून से लथपथ गिर पड़े। जब तक परिजन कुछ समझ पाते, उनकी मौत हो गयी।
मुजफ्फरनगर टाउनहाल में अव्यवस्था देख भड़की मीनाक्षी स्वरुप, अफसरों को दिए सुधरने के निर्देश
घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय थाना वजीरगंज की पुलिस भी मौके पर पहुंची। शव को पुलिस ने अपने कब्जे लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरे मामले की जांच में पुलिस उपनिरीक्षक सहित एक टीम जुट गयी है।