गाजियाबाद। कमला नेहरू नगर स्थित सीबीआई अकादमी में पासिंग आउट परेड का आयोजन हुआ। पासिंग आउट परेड के बाद 57 उप-निरीक्षक केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम में शामिल हुए। समारोह में सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद ने प्रशिक्षण के दाैरान बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को पदक और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
डीजीपी हाईकोर्ट में हुए हाजिर, सम्मन आदेश तामीला व अन्य निर्देशों के अनुपालन का दिया हलफनामा
इस दाैरान सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद ने कहा कि ज्ञान और कौशल-उन्नयन की खोज में सवाल पूछने में कभी भी अपने वरिष्ठ अधिकारियों से संकोच नहीं करना चाहिए। निदेशक ने अनुशासन के उच्च मानकों के पालन का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि नए उप निरीक्षकों से अपेक्षा की जाती है कि बिना किसी शक, बेदाग आचरण के साथ 24 घंटे सातों दिन पुलिस अधिकारी के रूप में कार्य करें।
सपा विधायक रमाकांत यादव अंतर्राज्यीय गैंग के सरगना घोषित, गैंग में 15 सदस्य किये शामिल
यह 57 प्रशिक्षु लिमिटेड डिपार्टमेंटल कंपटीटिव एग्जामिनेशन उत्तीर्ण करने के बाद 18 जून 2024 को अपने बुनियादी प्रशिक्षण के लिए सीबीआई अकादमी में शामिल हुए थे। उपनिरीक्षक बने नए अधिकारियों में 25 बीए, आठ बीकॉम, 12 बीएससी, दो बीटेक, एक बीसीए, आठ एमए और एक एमकॉम डिग्रीधारक है।