शामली। नगर पंचायत थानाभवन में कैराना सांसद इकरा हसन द्वारा लगाए गए जनता दरबार में सोहंजनी उमरपुर निवासी आरिफ चौहान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने गांव के बीचो बीच स्थित बदहाल अवस्था में पडी मुख्य सड़क को बनाए जाने के लिए पत्र सौंपा।
कैराना सांसद इकरा हसन ने नगर पंचायत थानाभवन कार्यालय में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना।जनता दरबार में सैकड़ों लोगों ने अपनी विभिन्न मांगों को सांसद के सामने रखा।इसी बीच सौहंजनी उमरपुर के ग्रामीणों ने आरिफ चौहान के नेतृत्व में एक मांग पत्र सांसद इकरा हसन को सौंपा।
सपा विधायक नसीम सोलंकी को धमकी देने वाला बीजेपी नेता गिरफ्तार, बीजेपी ने नेता से झाड़ा पल्ला !
जिसमें कहा कि सोहजनी उमरपुर के बीचों बीच स्थित मुख्य मार्ग जो लगभग एक दशक से बदहाल अवस्था में पड़ा है। सडक खराब होने से ग्रामीणों को परेशानियों हो रही है। आवागमन भी प्रभावित हो रहा है। उन्होेने उक्त सडक का निर्माण कराने की मांग की।