Sunday, January 12, 2025

बाबरपुर से आप विधायक गोपाल राय ने अपने कार्यों का जारी किया रिपोर्ट कार्ड

नई दिल्ली। दिल्ली के कैबिनेट मंत्री और बाबरपुर से विधायक गोपाल राय ने शनिवार को उनके कार्यकाल में हुए विकास कार्यों का रिपोर्ट कार्ड जारी किया। उन्होंने कहा कि पांच साल में बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र में 90 फीसद गलियों-सड़कों, पानी की पाइप लाइन, सीवर कनेक्शन का काम कराया गया। कुल 12 पेज के रिपोर्ट कार्ड को 12 महीने के कैलेंडर के तौर पर तैयार किया गया है, जिसे हर घर में पहुंचाया जाएगा ताकि लोग काम के आधार पर वोट देने का फैसला करें। गोपाल राय ने दावा किया है कि बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र में 90 फीसद गलियों में नाली और सड़क का काम किया गया।

क्षेत्र में 90 फीसद पानी की पाइप लाइन डालने, 90 फीसद सीवर कनेक्शन का काम पूरा किया। युवाओं के लिए मिनी स्टेडियम बनवाए, दौड़ने के लिए ट्रैक, खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, क्रिकेट नेट प्रैक्टिस की सुविधाएं उपलब्ध कराईं। साथ ही, मिनी हॉस्पिटल मल्टी स्पेशिलिटी पॉलीक्लिनिक का निर्माण कराया। एलोपैथिक, आयुर्वेदिक और यूनानी दवा, टेस्ट, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, ई.सी.जी. फ्री होता है। बच्चों के लिए आधुनिक स्कूल का निर्माण कराया, आधुनिक लाइब्रेरी, लैब, सीडब्ल्यूएसएन सेंटर, आधुनिक ऑडिटोरियम बनवाया। बलबीर नगर में डबल स्टोरी ऑडिटोरियम का निर्माण कराया जा रहा है। रिपोर्ट कार्ड में कहा गया है कि 300 सीटर कॉन्फ्रेंस हॉल, एक हजार लोगों की सभा के लिए पार्किंग व्यवस्था, ड्रेन नं 1 पर ओपन बारात घर का निर्माण कार्य कराया।

बाबरपुर जोहड़ को विकसित कर माडर्न छठ घाट बनाया, बाबरपुर विधानसभा में 16 मोहल्ला क्लीनिक बनवाए। जाम की समस्या समाप्त करने के लिए 11 पुलों का निर्माण कराया, हरियाली को बढ़ावा देने के लिए 100 फुटा रोड को पेड़ पौधे लगाकर हरा भरा किया, बाबरपुर बस टर्मिनल पर पास सेक्शन शुरू कराया, बाबरपुर बस टर्मिनल से बसों का संचालन बढ़ाया, विभिन्न स्थानों पर स्वागत द्वार का निर्माण कराया। आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक और कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली की 70 विधानसभाओं में बाबरपुर विधानसभा सबसे पिछड़ी विधानसभा में गिनी जाती थी। यहां काम की नहीं बल्कि हिंदू-मुसलमान की राजनीति होती थी। काम की यहां बात ही नहीं होती थी। नेता वोट लेकर जीत जाते और पांच साल के लिए गायब हो जाते थे। पिछले 25 साल से बाबरपुर विधानसभा में यही सिलसिला चलता आ रहा था जिससे यह विधानसभा पिछड़ती गई।

उन्होंने कहा कि 10 साल पहले जब वह बाबरपुर के विधायक बने तो सबसे पहले सभी मोहल्लों में मोहल्ला सभा की। तब लोगों ने इतने काम लिखवाए कि कई रजिस्टर भर गए। मोहल्लों में लोगों के साथ बैठकर तय किया कि जो काम सबसे पहले जरूरी हैं पहले उसे किया जाएगा। आज धीरे-धीरे उन कामों को करने में सफल हुए हैं, जो आजादी के बाद से यहां पहले कभी नहीं हुए थे। गोपाल राय ने कहा कि बाबरपुर विधानसभा में एक हजार से ज्यादा सड़कें और गलियां हैं। इन दस साल में हम 90 फीसद से ज्यादा सड़कें और गलियां बनाने में कामयाब हुए हैं। हालांकि अभी हर वार्ड और मोहल्ले में चार-पांच ऐसी गलियां हैं, जिन पर काम होना बाकी है। जलापूर्ति के लिए करीब 90 फीसद लोहे की पाइपलाइन बिछाई।

हमारी सरकार बनने के समय पहले यहां एरिया के हिसाब से सीवर कनेक्शन के पैसे लगते थे। हमारी सरकार ने सीवर कनेक्शन को फ्री किया जिसके चलते बाबरपुर विधानसभा में अब तक 90 फीसद से ज्यादा सीवर कनेक्शन किए जा चुके हैं। गोपाल राय ने कहा, “जब मैं मोहल्ला सभा करता था तो हर समाज के लोग अपनी मांग रखते थे। हमने हर समाज के लोगों का स्वागत द्वार बनाकर तैयार किया है जिससे उनके समाज को सम्मान मिल सके। इस तरह हमने इन 15 सूत्री फोकस प्वाइंट के तहत बाबरपुर विधानसभा में काम किया, जिसमें हमें काफी सफलता मिली है। आज इसका परिणाम यह है कि बाबरपुर विधानसभा में हर समाज के लोगों में काम की राजनीति स्थापित हुई है जिसका सकारात्मक परिणाम हमें इस चुनाव में भी देखने को मिल रहा है।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!