मोरना: ककरौली थाना क्षेत्र के जानसठ मार्ग पर स्थित गांव खाईखेड़ा में एक मकान के मुख्य द्वार पर आग लगाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
सांसद इकरा हसन ने लगाया जनता दरबार, ग्रामीणों ने बदहाल सड़क के निर्माण की उठाई मांग
गांव खाईखेड़ा में शोकिंन्द्र सैनी की अनुपस्थिति में उनकी पत्नी लीला देवी घर पर थीं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, लीला ने सुबह-सवेरे मुख्य द्वार के किवाड़ों को जला हुआ देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई और इसे दो समुदायों से जोड़ने की कोशिश की गई।
श्री अयोध्या धाम में प्रतिष्ठा द्वादशी के अवसर पर ये बोले योगी आदित्यनाथ
थाना प्रभारी निरीक्षक जयसिंह भाटी ने बताया कि शनिवार की सुबह किवाड़ जल जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। आग लगने के कारण की जांच की जा रही है और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों का रिकॉर्ड देखा जा रहा है।