Wednesday, February 12, 2025

मुंबई: कुर्ला में एक होटल में लगी भीषण आग, कोई जनहानि नहीं

मुंबई। मुंबई के कुर्ला पश्चिम इलाके में शनिवार रात एक होटल में आग लग गई। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। बीएमसी के अनुसार, कुर्ला पश्चिम में रंगून जायका होटल में आग लगी है। सूचना मिलने पर, पांच फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का काम शुरू किया। फिलहाल, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। होटल की ग्राउंड फ्लोर तक ही आग सीमित है और आस-पास का इलाका खाली है। रात 9:08 बजे मुंबई फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी गई। अग्निशमन विभाग के अलावा एम्बुलेंस, चिकित्सा, पुलिस और बिजली आपूर्ति कर्मी भी घटनास्थल पर तैनात हैं। हालांकि, आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मामले में अभी अधिक जानकारी सामने नहीं आई है।

बता दें कि पिछले साल 24 दिसंबर को रात में मुंबई के बांद्रा के पश्चिम इलाके में स्थित फॉर्च्यून एनक्लेव नाम की रेजिडेंशियल बिल्डिंग की 7वीं मंजिल पर आग लग गई थी। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया था। हालांकि, इस घटना में किसी की मौत की खबर सामने नहीं आई थी। वहीं, 25 दिसंबर को सुबह मुंबई से सटे रायगढ़ जिले के खोपोली हाईवे पर एक बड़ा हादसा हो गया था। हादसा इतना भीषण था कि अल्कोहल के रिसाव से आग 200 मीटर से ज्यादा दूरी तक फैल गई थी। एहतियात के तौर पर इलाके में यातायात रोक दिया गया था और बिजली आपूर्ति काट दी गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया था कि खोपोली शिल्पटा में टैंकर पलट गया। टैंकर में लगी आग से सड़क के किनारे की घास में आग लग गई और फैलने लगी थी। गौरतलब है कि इससे पहले 16 अक्टूबर को मुंबई के अंधेरी पश्चिम में लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स के एक फ्लैट में भीषण आग लग गई थी। इस घटना में बुजुर्ग दंपति समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय