Sunday, January 12, 2025

देहरादून: अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन में धूमधाम से स्वागत, निवेश की संभावनाओं पर होगी चर्चा

देहरादून। रविवार को देहरादून में आयोजित होने जा रहे प्रथम अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन के लिए पंजीकृत प्रवासी उत्तराखंडी शहर पहुंच चुके हैं। एयरपोर्ट और होटलों में उत्तराखंड की सांस्कृतिक परंपराओं के साथ सभी का शानदार स्वागत किया गया, जिसे प्रवासियों ने बहुत सराहा।

मुजफ्फरनगर डीएम ने किया काले वाला झील का निरीक्षण, बनेगी ईको टूरिज्म हॉटस्पॉट

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर आयोजित इस सम्मेलन में 17 देशों से प्रवासी उत्तराखंडी शामिल हो रहे हैं। एक दिवसीय इस सम्मेलन का उद्घाटन मुख्यमंत्री धामी करेंगे। सम्मेलन में उत्तराखंड में निवेश की संभावना, हॉस्पेटिलिटी-वेलनेस, कौशल विकास, विदेश में रोजगार और उच्च शिक्षा, साथ ही उद्यान और जड़ी-बूटी में संभावनाओं पर चार सत्रों में पैनल डिस्कशन होगा।

हिट एंड रन केस में बस चालक गिरफ्तार, दो लोगों की हुई थी मौत

देहरादून पहुंचने पर प्रवासियों का छोलिया नृतकों और पारंपरिक वेशभूषा में तैयार टोली ने तिलक लगाकर स्वागत किया। अमेरिका से आई अनीता शर्मा ने इस स्वागत से अपने बचपन के दिनों को याद किया, वहीं यूएई से आए शैलेंद्र नेगी ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए इसे एक विशिष्ट अनुभव बताया।

मुंबई: कुर्ला में एक होटल में लगी भीषण आग, कोई जनहानि नहीं

इस सम्मेलन में विभिन्न क्षेत्रों में नाम कमाने वाले प्रवासी उत्तराखंडी भी शामिल हो रहे हैं, जैसे दुबई के गिरीश चंद्र पंत, चीन से देव रतूड़ी, अमेरिका से डॉ. अनीता शर्मा, जापान से भुवन तिवारी, सिंगापुर से सुनील थपलियाल और थाईलैंड से डॉ. ए.के. काला। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की यह पहल प्रवासी उत्तराखंडियों को अपनी मिट्टी से जोड़ने के लिए की गई है।

दिल्ली चुनाव : भाजपा ने 29 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, कपिल मिश्रा और हरीश खुराना को टिकट

दिसंबर 2023 में आयोजित इन्वेस्टर समिट से पहले मुख्यमंत्री धामी विदेश दौरे पर गए थे, जहां प्रवासियों ने उनका उत्तराखंड की रीति-रिवाजों से स्वागत किया। उनकी सफलता के अनुभव का लाभ उठाने के लिए, मुख्यमंत्री ने प्रवासी उत्तराखंडी सेल के गठन और इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के निर्देश दिए। इसी क्रम में 7 नवंबर को देहरादून में देश के भीतर विभिन्न राज्यों में रहने वाले उत्तराखंडियों के लिए भी ऐसा ही एक सम्मेलन आयोजित किया गया था।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!