Monday, January 13, 2025

प्रयागराज में दिव्य भव्य महाकुंभ का आगाज,पहले दिन ही तस्वीरें सोशल मीडिया में छाई,मोदी और योगी ने दी बधाई

महाकुंभ नगर। पौष पूर्णिमा सोमवार से दिव्य भव्य प्रयागराज महाकुंभ की शुरूआत तड़के तीन बजे से ही हो गई। ​पवित्र संगम तट पर डुबकी लगाने के लिए आधी रात के बाद ही पहुंच रहे श्रद्धालुओं के हुजूम पर इंद्रदेव ने भी बूंदाबांदी कर स्वागत किया। कड़ाके की ठंड और सर्द हवाओं पर सनातनियों की आस्था भारी रही।

 

मुजफ्फरनगर के नॉनवेज होटल में विवाद के बाद मारपीट, तीन युवक घायल

 

तड़के से ही त्रिवेणी में हर-हर गंगे,हर-हर महादेव,जय-जय श्री राम के गगनभेदी जयकारों के बीच स्नान का अनवरत सिलसिला शुरू हो गया है। इसकी तस्वीरें भोर से ही सोशल मीडिया में छाई हुई है। महाकुंभ के पहले स्नान पर्व की बधाई वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है , “भारतीय मूल्यों और संस्कृति को संजोने वाले करोड़ों लोगों के लिए यह एक बहुत ही खास दिन है! महाकुंभ 2025 प्रयागराज में शुरू हो रहा है, जो आस्था, भक्ति और संस्कृति के पवित्र संगम में अनगिनत लोगों को एक साथ लाएगा।

 

राष्ट्रीय युवा दिवस पर ब्लड बैंक पर युवाओं को लालच देकर रक्तदान कराने का आरोप

 

महाकुंभ भारत की कालातीत आध्यात्मिक विरासत का प्रतीक है और आस्था और सद्भाव का उत्सव मनाता है…। उधर, गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम तट पर श्रद्धालुओं का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है। महाकुम्भ के पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा पर देशभर से आए श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे है। बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं तड़के से ही संगम स्नान के लिए सिर पर गठरी लेकर पहुंच रहे है।

गुरुग्राम की आशियाना सोसायटी में घुसा तेंदुआ, रेस्क्यू कर अरावली में छोड़ा

 

पहली बार युवाओं में सनातन संस्कृति और आध्यात्मिकता के प्रति खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। संगम स्नान और दान-पुण्य में बच्चों से लेकर बुजुर्ग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे है। मेला क्षेत्र में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं। इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से चप्पे-चप्पे की निगरानी की जा रही है। डीआईजी और एसएसपी खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं। भीड़ प्रबंधन के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!