Wednesday, April 30, 2025

गाजियाबाद में जीडीए आफिस हुआ डिजिटल, अब तक निपटाई 12 हजार से अधिक फाइलें

गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने प्रशासनिक प्रक्रियाओं में पारदर्शिता और दक्षता लाने के लिए ई-ऑफिस प्रणाली की शुरूआत की है। यह पहल प्राधिकरण को इस प्रणाली में अग्रणी बनाती है। जीडीए की यह डिजिटल परिवर्तन पहल नागरिकों को तेज और प्रभावी सेवाएं प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

 

मुजफ्फरनगर की कचहरी में अपनी पीड़ा लेकर पहुंची पचेंडा निवासी वृद्धा, आवारा कुत्तों ने नोंचा, किया लहूलुहान

[irp cats=”24”]

 

1 सितंबर से अब तक 12,205 फाइलों का निस्तारण

जीडीए के ई-ऑफिस प्रणाली 1 सितंबर 2024 को शुरू हुई थी। उसके बाद से आज तक की अवधि में जीडीए में कुल 12,205 फाइलों का निस्तारण किया गया। जिनमें से केवल 2,356 फाइलें लंबित हैं। ई-ऑफिस प्रणाली ने फाइल ट्रैकिंग को डिजिटल किया। पेपरवर्क में कमी लाई और विभागीय समन्वय को बेहतर बनाया।

मुजफ्फरनगर के नॉनवेज होटल में विवाद के बाद मारपीट, तीन युवक घायल

 

ई-ऑफिस प्रणाली के बारे में जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने बताया कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का ई-ऑफिस प्लेटफॉर्म प्रशासनिक कार्यों को तेज और पारदर्शी बनाने में एक सफल प्रयास है। यह पहल न केवल कार्य प्रणाली को डिजिटल रूप में बदलने में मददगार रही है। बल्कि हमारी जवाबदेही और पारदर्शिता में भी सुधार हुआ है। हमारा लक्ष्य इस प्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाना है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय