Wednesday, January 15, 2025

भारत अब विश्व के शीर्ष 25 हथियार निर्यातकों में शामिल: वित्त मंत्री सीतारमण

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत अब दुनिया के शीर्ष 25 हथियार निर्यातकों में शामिल हो गया है। भारत की 100 से ज्‍यादा कंपनियां ब्रह्मोस मिसाइल, पिनाका रॉकेट सिस्टम और डोर्नियर एयरक्राफ्ट जैसे उत्पादों का निर्यात कर रही हैं। उन्‍होंने कहा कि भारत ने स्वदेशी रक्षा उत्पादन में अभूतपूर्व वृद्धि हासिल की है।

सीतारमण ने सोमवार को गुजरात के गांधीनगर में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के चौथे दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए इस बात पर भी जोर दिया कि भारत ने स्वदेशी रक्षा उत्पादन में अभूतपूर्व वृद्धि हासिल की है। वित्त वर्ष 2023-24 में देश ने 1.27 लाख करोड़ रुपये का रिकॉर्ड रक्षा उत्पादन किया है, जो वित्त वर्ष 2014-15 की तुलना में 2.7 गुना वृद्धि है।

उन्होंने कहा कि देश का रक्षा निर्यात वित्त वर्ष 2023-24 में 21,083 करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया है।भारत ने वित्त वर्ष 2013-14 में केवल 686 करोड़ रुपये का रक्षा निर्यात किया था, जो एक दशक में 30 गुना वृद्धि है।

वित्त मंत्री की उपस्थिति में गुजरात के गांधीनर में गांधीनगर के लावड़-देहगाम स्थित राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (आरआरयू) के चौथे दीक्षांत समारोह के दौरान अंतराष्‍ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (आईएफएससीए) और राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य शिक्षा-उद्योग के बीच की खाई को पाटना, पेशेवरों को प्रशिक्षित करना और अनुसंधान करना है। इस अवसर पर गुजरात सरकार के वित्त, ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल्स मंत्री कनु देसाई, आरआरयू के कुलपति बिमल एन. पटेल और आईएफएससीए के अध्यक्ष के. राजारमन भी उपस्थित थे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!