- महिला जनसुनवाई में घरेलू हिंसा, प्रॉपर्टी विवाद, शादी, दहेज आदि के 55 मामलों की सुनवाई
- मनीषा अहलावत: प्रदेश सरकार की यह पहल बेहद सराहनीय, महिलाओं की समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित
शामली: जनपद शामली में महिला उत्पीड़न की रोकथाम और पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने के लिए आज कलेक्ट्रेट सभागार में एक महिला जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस जनसुनवाई का नेतृत्व उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य मनीषा अहलावत ने किया।
दिल्ली चुनाव : भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, पीएम मोदी समेत 40 नाम
कार्यक्रम के दौरान, मनीषा अहलावत ने जनपद में महिलाओं से संबंधित समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को इन मामलों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। महिला जनसुनवाई में घरेलू हिंसा, प्रॉपर्टी विवाद, शादी, दहेज आदि से संबंधित कुल 55 मामलों की सुनवाई हुई, जिनमें से 4 मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि बाकी मामलों को नियमानुसार निस्तारण हेतु अधिकारियों को सौंप दिया गया।
महिला जनसुनवाई के उपरांत मनीषा अहलावत ने कहा कि प्रदेश सरकार की यह पहल बेहद सराहनीय है, जिससे महिलाओं की समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो सके। उन्होंने कहा कि महिला आयोग का उद्देश्य सिर्फ न्याय दिलाना ही नहीं, बल्कि महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना भी है। उन्होंने अधिकारियों को महिलाओं से संबंधित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के भी निर्देश दिए।
मेटा ने जुकरबर्ग के बयान पर मांगी माफी, भारत के साथ गलती पर खेद जताया!
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक परमानन्द झा, एसडीएम शामली विनय प्रताप सिंह भदौरिया, उप जिलाधिकारी न्यायिक/जिला प्रोबेशन अधिकारी हामिद हुसैन, क्षेत्राधिकारी थानाभवन श्रेष्ठा ठाकुर, महिला थाना प्रभारी निधि चौधरी, सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। इसके बाद, मनीषा अहलावत ने महिला थाना का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान, महिला थाना प्रभारी निधि चौधरी और वन स्टॉप केंद्र प्रभारी गजाला त्यागी भी मौजूद रहीं।